Explore

Search

December 6, 2025 9:35 pm

कार सवार महिला से मोबाइल लूटकर फरार हुए बुलेट सवार, दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के गनियारी में एक महिला की कार रोककर दो युवकों ने जबरदस्ती पैसों की मांग की और विरोध करने पर उनका मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सकरी के रामा लाइफ सिटी निवासी लक्ष्मी अग्रवाल (42) गृहिणी हैं। उनका कोटा में मकान और राइस मिल है। बुधवार, 29 जनवरी को वे अपने ड्राइवर रिखी राज के साथ कार से कोटा गई थीं। दिनभर अपने राइस मिल और अन्य काम निपटाने के बाद शाम करीब 5 बजे वे सकरी लौट रही थीं।

गनियारी में बाजार लगा होने के कारण सड़क पर भीड़ थी। बाजार पार करने के बाद, बुलेट सवार दो युवकों ने उनकी कार को ओवरटेक किया और हाथ से इशारा कर रुकने के लिए कहा। महिला ने ड्राइवर को कार रोकने को कहा। जैसे ही कार रुकी, दोनों युवक गाली-गलौज करने लगे और कार से टक्कर लगने का आरोप लगाकर पैसे मांगने लगे।

महिला ने परिजनों को सूचना देने के लिए मोबाइल निकाला, तभी एक युवक ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया और दोनों बुलेट से फरार हो गए। हालांकि, ड्राइवर ने बुलेट का नंबर नोट कर लिया था, जिससे पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिली।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया और बुलेट नंबर के आधार पर नेवरा निवासी दीपक और ईश्वर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS