कलेक्टर्स, एसपी कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सड़क दुर्घटनाओं पर जताई थी चिंता, रोकथाम के दिए थे निर्देश, सीएम की चिंता को बिलासपुर एसपी ने लिया गंभीरता से, इस अंदाज में आया सामने




बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स, एसपी कांफ्रेंस के दौरान सड़क दुर्घटनाओं को लेकर ना केवल चिंता जताई थी, साथ ही प्रभावी रोकथाम पर बल भी दिया था। बिलासपुर जिले के एसपी रजनेश सिंह ने सीएम की चिंता को गंभीरता से लेते हुए इस अंदाज में दुर्घटनाओं को रोकने और वाहन चालकों को सतर्क करने की योजना बनाई है। इसे योजना कहें या फिर नवाचार। नवाचार इसलिए कि आमतौर पर छत्तीसगढ़ की पुलिस कप्तान अपने प्रभार वाले जिले में लोगों को जागरुक करने सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाते हैं। एसपी आईपीएस रजनेश सिंह ने पुलिस की महत्वाकांक्षी योजना में एक ऐसा नवाचार किया है जो आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में यह दिखाई देगा।




बिलासपुर जिले के एसपी रजनेश सिंह ने जिले में सड़क सुरक्षा माह मनाने का निर्णय लिया है। निर्णय ही नहीं योजना पर काम पर भी शुरू हो गया है। इसकी शुरूआत शुक्रवार को बिलासपुर प्रेस क्लब से कर दी है। इसका जिक्र इसलिए कि प्रेस क्लब के सदस्यों को एसपी ने हेलमेट वितरित किया। फ्री में हेलमेट वितरण के पीछे दोपहिया वाहन चालकों को संदेश देना कि अगर आप घर से काम पर निकल रहे हैं तो पहले हेलमेट पहनिए उसके बाद बाइक या फिर स्कूटी पर बैठिए और गंतव्य के लिए रवाना हाेइए। एसपी की इस अति महत्वाकांक्षी योजना पर गौर करें तो सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पूरे जिल की पुलिस अपने प्रभार वाले थाना क्षेत्र में अभियान चलाएंगे। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों को फ्री में हेलमेट दिया जाएगा। हेलमेट वितरण के साथ ही उनसे अपील करेंगे कि घर से निकलते वक्त हेलमेट जरुरी पहने उसके बाद ही दोपहिया वाहन चलाना शुरू करें। काम छोटा हो या फिर बड़ा,अगर आप बाइक की सवारी कर रहे हैं तो हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाएं।


पहले समझाइश फिर कड़ाई
एसपी रजनेश सिंह का कहना है कि इस नवाचार के जरिए सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और सड़कों पर हो रही मौत के आंकड़ों को भी कम करना है। दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट ना पहनने से गंभीर घटनाएं घटती है। हेलमेट पहनने से इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है। हेलमेट पहनने की आदत निश्चित रूप से सड़कों पर होने वाली मौत के भयावह आंकड़ों को कम करने में मददगार साबित होगा। अभियान के दौरान हम बाइक चालकों को फ्री में हेलमेट बांटेंगे। हेलमेट पहनने की अपील भी करेंगे। पहले दौर में हम समझाइश देंगे,इसके बाद कड़ाई करेंगे। कड़ाई करने के पीछे बाइक सवार को तंग करना नहीं,बल्कि उनकी जीवन को सुरक्षित करना हमारा उद्देश्य है।
ग्रामीण क्षेत्रों पर रहेगा फोकस
एसपी आईपीएस रजनेश सिंह का कहना है कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों पर हमारा फोकस रहेगा। आमतौर पर गांव से दो पहिया वाहन चालक बड़ी संख्या में कामकाज के सिलसिले में शहर की ओर आते हैं।नेशनल हाईव और स्टेट हाईवे से होते हुए शहर पहुंचते हैं और वापस इसी मार्ग से अपने गंतव्य के लिए रवाना होते हैं। इन वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की अनिवार्यता पर हमारा विशेष ध्यान तो रहेगा ही साथ ही हमारी कोशिश भी रहेगी कि ऐसे बाइक चालक हेलमेट लगाने की आदत डाल लें।

प्रधान संपादक