Explore

Search

December 23, 2024 8:38 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

*हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति अन्य एयरलाइन कंपनियों से बात कर उन्हें बिलासपुर से नई उड़ने प्रारंभ करने के लिए कहेगी*

एलाइंस एयर के अलावा पांच ऐसी अन्य एयरलाइंस जिनके पास बिलासपुर एयरपोर्ट पर संचालित हो सकने वाले विमान उपलब्ध

राज्य सरकार के द्वारा ओपन टेंडर आमंत्रित न करने के कारण अब समिति पहल करेगी

बिलासपुर 22 दिसंबर हवाई सुविधा जल संघर्ष समिति ने यह ऐलान किया है कि वह बिलासपुर से नई उडा ने प्रारंभ करने के लिए एलाइंस एयर के अलावा अन्य एयरलाइन कंपनियां से संपर्क कर उन्हें बिलासपुर से सुविधा देने हेतु प्रोत्साहित करेगी समिति ने कहा कि देश में कम से कम पांच ऐसी एयरलाइन कंपनियां है जिनके पास ऐसे विवान उपलब्ध है जो बिलासपुर से संचालित हो सकते हैं। गौरतलब है कि बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट पर रनवे की लंबाई छोटी होने के कारण यहां से एयरबस और बोइंग श्रेणी के विमान संचालित नहीं हो सकते।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि वह यह पहला इसलिए कर रही है कि लगातार कई बार मांग करने के बावजूद राज्य सरकार ने सभी एयरलाइंस कंपनियों को ओपन टेंडर के माध्यम से बिलासपुर एयरपोर्ट पर उड़ान शुरू करने के लिए आमंत्रित नहीं किया। समिति ने बताया कि राज्य सरकार केंद्र सरकार की कंपनी एलाइंस एयर के भरोसे है और उसे सब्सिडी भी दे रही है। परंतु एलाइंस एयर के पास सीमित संख्या में 22 विमान ही है और उसमें से भी कई मेंटेनेंस के लिए सर्विस से बाहर रहते हैं ऐसे में एलाइंस एयर बिलासपुर को पूरी सुविधा देने में सक्षम नहीं हो रहा है। यहां तक की हैदराबाद उड़ान स्वीकृत होने के बाद भी प्रारंभ नहीं हुई है और दिल्ली प्रयागराज रूट पर भारी मांग के बावजूद उड़ाने नहीं बढ़ रही हैं।

समिति ने ब्यावर देते हुए बताया कि बिलासपुर एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 1500 मीटर है और यहां 80 से 90 सीटर तक विमान उड़ान संचालित कर सकते हैं। ऐसे 45 विमान इंडिगो के पास है तथा ऐसे 23 विमान स्पाइसजेट के पास भी है। इसके अलावा स्टार एयरवेज जूम एयरवेज जैसी अन्य कई कंपनियां है जिनके पास 4 से 5 विमान इस श्रेणी के हैं कि वह बिलासपुर से महानगरों तक सीधी उड़ान संचालित कर सकते हैं। विशेष कर स्टार एयरवेज के पास एंब्रॉयर जेट विमान है 55 सीटर होता है और बहुत ही कम समय में बोइंग और और एयर बस की तरह महानगरों तक पहुंच सकता है। इन कंपनियों से संपर्क कर उन्हें बिलासपुर से मिलने वाले यात्रियों की संख्या के बारे में अवगत कराया जाएगा और उन्हें बिलासपुर से उड़ने प्रारंभ करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही समिति एक वृहद रणनीति भी तैयार करेगी जिसके तहत पहले संपर्क फिर मुलाकात और उसके बाद उन एयरलाइन कंपनियों के प्रतिनिधि को बिलासपुर आमंत्रित किया जाएगा। समिति इस कार्य में चेंबर ऑफ कॉमर्स उद्योग संघ इमा जैसी अन्य कई संस्थाओ से भी मदद लेगी।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और आगमन के कम से सर्वश्री अनिल गुलहरे राकेश शर्मा बद्री यादव मनोज तिवारी महेश दुबे टाटा समीर अहमद आशुतोष शर्मा अशोक भंडारी केशव गोरख मनोज श्रीवास मोहन जायसवाल अभय नारायण राय बबल उरमालिया रघुराज सिंह अमर बजाज नवीन तिवारी रणजीत सिंह खनूजा चंद्र प्रकाश जायसवाल हर प्रसाद केवट बलराम केवट प्रतीक तिवारी विनय अग्रवाल मोहसिन अली अखिल अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad