Explore

Search

December 26, 2024 9:02 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

स्वयं के श्रम और लागत से निर्मित सामुदायिक भवन के लोकार्पण पर बाहरी तत्वों द्वारा धर्मान्तरण की झूठी खबर फैलाई गई:अटल

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के साथ ग्राम बांग्ला भाटा के ग्रामीणों ने कलेक्टर एस पी को ज्ञापन सौप कार्रवाई की मांग की

बिलासपुर, कोटा-06.11.2024- कोटा विधानसभा क्षेत्र के रतनपुर के 25 कि.मी. दूर ग्राम पुडू के आश्रित ग्राम बंग्लाभाठा में वहा के निवासियों द्वारा स्वयं के लागत एवं सामुहिक श्रम कर सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है। 05 नवम्बर 2024 को कुछ बाहरी एवं आसामाजिक तत्व बंग्लाभाठा पहुंचकर सामुदायिक भवन के लोकापर्ण में अनावश्यक विरोध उत्पन्न किया गया। बाहरी तत्वों द्वारा बंग्लाभाठा में धंर्मातरण होने संबंधी भ्रामक एवं झूठी खबर फैलाकर दुष्प्रचार किया गया। उक्त घटना की जानकारी आज बंग्लाभाठा के ग्रामीणों एवं सरपंच ने बिलासपुर पहुंचकर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को निवास पहुंचकर जानकारी दी। ग्रामीणों ने कहा कि धर्म के नाम पर संम्प्रदायिक दंगा फैलाने की कोशिश की जा रही है। जिससे कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास हो रहा है। विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में सरपंच एवं ग्रामीणों का दल जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर जिलाधीश के व्यस्त रहने के कारण सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा विधायक ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर बिलासपुर एवं पुलिस अधिक्षक बिलासपुर से मांग की है कि बाहरी एवं आसामाजिक तत्वों द्वारा धर्मांतरण का आड़ लेकर शांतिप्रिय क्षेत्र कोटा में अशांति फैलाने वालो के उपर कानूनी कार्यवाही की जाये पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झॉ को ज्ञापन सौंपा गया।
उक्त घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा भारतीय संविधान के अनुसार सभी को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है। विधायक ने कहा बंग्लाभाठा पहुंचे भाजपा के नेता को यदि कोई घटना की जानकारी मिली थी उनकी ही पार्टी की प्रदेश सरकार है शासन प्रशासन को शिकायत करनी थी और जांच करवा लेना था, सीधे गॉव पहुंचना कोटा के बाहर के लोगों को लेकर पहुंचना दहशत फैलाने का कार्य है। विधायक ने जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक से यह मांग की है कि बंग्लाभाठा पहुंचे लोगो पर कानूनी कार्यवाही किया जावे और स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया जाये की बाहरी तत्वों के दबाव में संरपच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के उपर अनावश्यक दबाव बनाने की, बिना कारण थाने में बैठाने की कार्यवाही न करें, सरपंच को बिना कारण थाने में बैठाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। अटल श्रीवास्तव ने भाजपा के प्रत्याशी रहे प्रबल प्रताप के उस बयान पर भी आपत्ति की है जिसमें उन्होंने कोटा विधायक को धर्मांतरण ऐजेंट करार दिया है। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अपनी हार को नहीं पचा रहे है इस लिए अनर्गल प्रलाप कर झूठे एवं मन गढहंत मुद्दे उठाकर कोटा का महौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। अटल श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से मांग की है कि कोटा विधानसभा क्षेत्र का भाईचारा एवं सौहार्द बिगाड़ने वालो पर कठोर से कठोर कारवाई हो।
ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से अटल श्रीवास्तव के साथ ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दिक्षित पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष आनंद जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि सुभाष अग्रवाल, शीतल जायसवाल, शिवदत्त पाण्डेय, रियाज खोखर, कांग्रेस के पदाधिकारी अरूण त्रिवेदी जुनियर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पकांत कश्यप, अभिषेक मिश्रा, शिवानंद पाण्डेय, राजेश्वर टोप्पो, दामोदर सिंह क्षत्रिय, बरखा एक्का, रामनिहोर, जगन्नाथ आर्मो, अटल जायसवाल, राजा रावत, रवि रावत, मदन कहरा, निखलेश, कृष्णा साहू, संतोष साहू, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष यासिन खान सहित बंग्लाभाठा के बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल रहे।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad