Explore

Search

January 15, 2025 8:11 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

फ्लैगशिप योजनाओं का आमजनों को मिले शत-प्रतिशत लाभ: राज्यपाल , श्री डेका ने विकास एवं अन्य गतिविधियों पर अधिकारियों की ली बैठक

 


बिलासपुर, 31 अगस्त 2024/राज्यपाल श्री रमेन डेका ने बिलासपुर जिले के प्रवास के दौरान मंथन सभाकक्ष में जिले के अधिकारियों से विकास एवं अन्य गतिविधियों पर बैठक लेकर उनसे सामान्य परिचर्चा की। उन्होंने कहा कि शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का आमजन मानस को शत-प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए। राज्यपाल श्री डेका ने जल संरक्षण एवं जल संचयन, पौधारोपण एवं पर्यावरण संवर्धन, परंपरागत एवं जैविक खेती प्रोत्साहन, टी.बी उन्मूलन आदि विषयों पर अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया।

राज्यपाल ने जिले में टीबी उन्मूलन के लिए किए गए प्रयासों एवं प्रगति के संबंध में जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में टीबी की उपचार सफलता दर 90 प्रतिशत से अधिक है। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने बताया कि जिले में टीबी उन्मूलन के लिए निक्षय पोषण योजना चलाई जा रही है। राज्यपाल श्री डेका ने टीबी उन्मूलन के लिए बेहतर मॉनिटरिंग करने एवं इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की बात कही। रेडक्रॉस के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्होंने समय-समय पर चुनाव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्रग्स पेडलिंग के कारण युवा काफी प्रभावित हो रहा है इसके लिए सभी आवश्यक उपाय करें तथा नशे की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित करें।

एसपी श्री रजनेश सिंह ने बताया कि जिले में समुदायिक पुलिसिंग एवं जागरूकता अभियान के जरिए नशे एवं सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित किये जा रहे हैं।

राज्यपाल ने जनजातीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने एवं स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य आधारभूत सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास करने की बात कहीं। उन्होंने जनजातीय क्षेत्रों में सहकारी गतिविधि बढ़ाने के लिए भी कहा ताकि अंचल में रहने वाले लोगों को सशक्त बनाते हुए मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। इसके साथ-साथ उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने विभागीय दायित्वों को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करने तथा बेहतर नवाचार के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। बैठक में एनसीसी के कमाण्ड अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रामप्रसाद चौहान, नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, एडीएम श्री आर.ए. कुरूवंशी सहित सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।
–00–

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More

Recent posts