विलासपुर।.नवीन शासकीय महाविद्यालय सकरी जिला बिलास
पुर में रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा के द्वारा 29अगस्त 2024को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। सबसे पहले कृमि नाशक टैबलेट की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर शासन के निर्देश के अनुसार महाविद्यालय के प्राचार्य से अनुमति लिया गया।महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पी डी महंत ने 19वर्ष तक के छात्र/छात्राओं को कृमिनाशक टैबलेट एलबेंडा जोल का सेवन कराया तथा अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने की हिदायत दी।
इस अवसर पर रेड क्रास प्रभारी संजय कुमार कुर्रे एवं गणित की सहायक प्राध्यापिका सुश्री बरखा हलवाई मैडम ने मानव शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावो का उल्लेख करते हुवे कृमि नाशक टैबलेट का निर्धारित मात्रा में एक छात्र/छात्रा को केवल एक टैबलेट खाने,और इसे चबाकर खाने को कहा।इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं ,महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों में श्री मती डॉ श्वेता जायसवाल ,चित्ररेखा श्रीवास,सौमित्र शर्मा,आकाश पटेल, डॉ सरिता पटेल, अंकिता श्रीवास,एवम अजिता राजकुमारी तिग्गा,मैडम उपस्थित थे।

रवि शुक्ला
प्रधान संपादक

