एसपी बिलासपुर के निर्देश पर जिले में चलाये जा रहे अवेयरनेस प्रोग्राम चेतना विरूद्ध महिला एवं बाल अपराध के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा सीपत थाना के ग्राम लूथरा पहुँची ।
सीपत में इंतजामिया कमेटी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राएं,एवम महिलाओ को संबोधित किया ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा ने महिलाओं एवम बालकों के विरूद्ध होने वाले अपराध के बारे में जानकारी दी तथा उनसे बचने के उपाय व घटित होने वाले अपराधों के विधिक प्रावधान से अवगत कराते हुए विस्तार से जानकारी दी ।
इसके अलावा यातायात नियमों, साइबर फ्रॉड एवं उससे बचाव, गुड टच और बैड टच की जानकारी के साथ-साथ नशे की हालत में गाड़ी चलाने के खतरों पर भी चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि यौन शोषण या किसी भी प्रकार के अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस आयोजन में इंतेजामिया कमेटी के चेयरमैन और बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली, सीपत थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय और इंतज़ामिया कमेटी के सदस्य गण व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।