Explore

Search

December 22, 2024 10:43 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

घनश्याम होम्स अपार्टमेंट व्यापार बिहार मे पार्षद रविन्द्र सिंह ने आजादी पर्व पर ध्वजारोहण कर महापुरुषों व शहीद जवानो को नमन किया

बिलासपुर। घनश्याम होम्स अपार्टमेंट व्यापार बिहार मे वरिष्ठ कांग्रेस पार्षद रविन्द्र सिंह  ने आ जादी पर्व पर ध्वजारोहण कर महापुरुषों व शहीद जवानो को नमन किया। इस अवसर पर पुर्व नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने सोसाईटी वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम देश के लिए जान देने वालों की कुर्बानी को ब्यर्थ नही जाने देगे। सोने की चिङिया हमारा भारत देश की एकता व अखण्डता को हम सब मिलकर बनाये रखगे ।हम जाति धर्म भाषा वर्ग मे बंटे हुए है मगर राष्ट्र के मजबूती उन्नति, प्रगति के लिए हम सभी को एक रहना होगा ।

कार्यक्रम मे विशिष्ट आतिथि पुर्व प्रदेश सचिव एस पी चतुर्वेदी, के के श्रीवास्तव ,अपार्टमेंट के अध्यक्षा सीमा सिघई, संगीता सोनी ,किरण अग्रवाल ,वंदना चतुर्वेदी, भारतीय मोदी ,राजीव अग्रवाल सहित  अपार्टमेंट के सभी लोग  उपस्थित थे। इस अवसर पर बच्चो द्वारा

देश भक्ति गीत व नृत्य का प्रदर्शन किया गया।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad