बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा विश्वकर्मा चौक के पास रविवार देर रात नवधा रामायण कार्यक्रम देखकर लौट रहे एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हमले में युवक की कमर के पास चाकू धंस गया। गंभीर रूप से घायल युवक को आरोपी चाकू सहित छोड़कर मौके से फरार हो गए। घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

सरकंडा टीआई प्रदीप आर्य ने बताया कि चिंगराजपारा विश्वकर्मा चौक निवासी संतोष साहू (55) फल्ली बेचने का ठेला लगाते हैं। उनका छोटा बेटा शुभम साहू भी उनके साथ ठेला लगाने का काम करता है। रविवार रात करीब 11 बजे संतोष साहू अपने बेटे के साथ ठेला लगाकर घर लौटे थे। इसके बाद संतोष साहू भोजन कर सो गए, जबकि शुभम मोहल्ले में आयोजित नवधा रामायण कार्यक्रम देखने के लिए घर से बाहर चला गया। रात करीब 2.15 बजे राजेंद्र साहू संतोष साहू के घर पहुंचे और उन्हें बताया कि नवधा रामायण चौक के पास शुभम के साथ मारपीट हुई है। सूचना मिलते ही संतोष साहू मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि उनके बेटे शुभम की पीठ में चाकू घुसा हुआ है और वह खून से लथपथ हालत में पड़ा है। आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि कोमल देवांगन और गोलू दिवाकर ने शुभम से शराब पीने के लिए एक हजार रुपये की मांग की थी। शुभम द्वारा रुपये देने से मना करने पर दोनों आरोपी गाली-गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान कोमल देवांगन ने अपने पास रखे चाकू से शुभम को डराया और फिर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान कोमल देवांगन ने शुभम की पीठ पर चाकू से वार कर दिया, जिससे चाकू कमर के पास धंस गया और शुभम गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। आरोपी युवक चाकू को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद परिजन घायल शुभम को तत्काल सरकंडा थाना लेकर पहुंचे। पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई करते हुए घायल को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। इसके बाद संतोष साहू की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। सोमवार सुबह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
प्रधान संपादक

