गोल्ड मेडल पर 3 करोड़ रुपये, सिल्वर पर 2 करोड़ रुपये, ब्रॉन्ज पर 1 करोड़ रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे
रायपुर,जगदलपुर।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आपका मुख्यमंत्री आपके समाज के बीच का है आपका भाई है… आप आगे बढ़ें, सरकार हर कदम पर आपके साथ खड़ी है।वे जगदलपुर स्थित इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में आयोजित बस्तर ओलिंपिक 25 की संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मशाल प्रज्ज्वलन और आतिशबाजी के साथ हुआ। बस्तर संभाग के सातों जिलों के खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बस्तर विकास, समरसता और समृद्धि की ओर अग्रसर-विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार बस्तर के गांव-गांव तक विकास की धारा पहुंचाने के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बस्तर अब शांति, समरसता और समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है तथा प्रदेश और देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष बस्तर ओलिंपिक में युवाओं की अभूतपूर्व सहभागिता दर्ज हुई है। नुवा बाट के खिलाड़ियों की उपस्थिति ने आयोजन को नया आयाम दिया है। बड़ी संख्या में बेटियों और बहनों की भागीदारी को उन्होंने महिला सशक्तिकरण की नई दिशा बताया।
मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक स्पर्धाओं में पदक लाने वाले खिलाड़ियों के लिए सम्मान निधि की घोषणा की गोल्ड मेडल पर 3 करोड़ रुपये, सिल्वर पर 2 करोड़ रुपये, ब्रॉन्ज पर 1 करोड़ रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे ।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव,विजय शर्मा ने भी युवाओं को प्रेरित किया

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि बस्तर ओलिंपिक न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच दे रहा है, बल्कि युवाओं को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रभावी माध्यम भी है। उन्होंने बेहतर खेल अधोसंरचना विकसित करने की बात कही।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सरकार बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों के युवाओं को अधिक अवसर देकर प्रोत्साहित कर रही है और यह पहल आगे और अधिक मजबूत रूप में जारी रहेगी।
मेरी कॉम सहित कई गणमान्यों की उपस्थिति
कार्यक्रम में पद्मश्री एवं ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट एम.सी. मेरी कॉम, वन मंत्री केदार कश्यप, क्षेत्रीय विधायक एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद थे और उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
3.92 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने कराया पंजीयन

खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक तनुजा सलाम ने बताया कि इस वर्ष 3,92,000 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया है, जिनमें 2,27,000 से अधिक महिलाएं शामिल हैं।पिछले वर्ष के 1,65,000 प्रतिभागियों की तुलना में यह संख्या दोगुने से भी अधिक है।
सुदूर अंचलों के खिलाड़ी बने मशालवाहक

समारोह में मशालवाहन का दायित्व सुकमा के विजय डोडी कबड्डी खिलाड़ी नारायणपुर की सलोनी कवाची खो-खो खिलाड़ी को सौंपा गया। दोनों खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ मैदान की परिक्रमा करते हुए मशाल को मुख्य प्रज्वलन स्थल तक पहुंचाया। माओवादी प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले इन सभी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास देखकर दर्शकों ने जमकर उत्साह व्यक्त किया।
प्रधान संपादक

