समाज सेवा में सक्रिय कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ का त्रिवार्षिक संगठन चुनाव रविवार को प्रदेश कार्यालय आशीर्वाद भवन लोखंडी स्थित भगवान श्री परशुराम मंदिर परिसर में शांतिपूर्वक एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
मंच के प्रदेश संगठन सचिव पं. सुदेश दुबे ‘साथी’ ने बताया कि संगठन में प्रत्येक तीन वर्ष में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न की जाती है। इस वर्ष पं. बी. के. पांडेय को निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष चुना गया। प्रदेशाध्यक्ष पद हेतु बी के पांडेय श्रीमती रश्मि लता मिश्रा लक्ष्मी कांत दीक्षित आदित्य त्रिपाठी एवं बसंत बाजपेयी ने नामांकन दाखिल किया था। जांच में सभी नामांकन पत्र सही पाए गए। बाद में श्रीमती रश्मि लता मिश्रा लक्ष्मी कांत दीक्षित आदित्य त्रिपाठी एवं बसंत बाजपेयी द्वारा नाम वापस लेने पर पं. बी. के. पांडेय को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया।चुनाव अधिकारी मनोहर लाल मिश्र एवं दिनेश बाजपेयी ने परिणाम की घोषणा की।

नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें संरक्षक के के अवस्थी अरुण शुक्ल पूर्व अध्यक्ष कान्यकुब्ज सभा रायपुर पूर्व विधायक शैलेष पांडेय गोपाल तिवारी एवं बसंत बाजपेयी कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी बिलासपुर रज्जन अग्निहोत्री रायपुर क्षेत्र उपाध्यक्ष अनूप पांडेय श्रीमती रश्मि लता मिश्रा श्याम तिवारी दुर्ग सचिव राजेश पांडेय कोषाध्यक्ष लक्ष्मी कांत दीक्षित संगठन सचिव सुदेश दुबे साथी सह सचिव शास्वत तिवारी इसके साथ विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में एम पी तिवारी संतोष मिश्र विजय तिवारी संजय मिश्र शोभा बाजपेयी पूनम पांडे बीना शुक्ला सुरेश मिश्र अध्यक्ष कान्यकुब्ज सभा रायपुर अमित तिवारी शिवमंगल पांडेय गोविन्द तिवारी सुशील शुक्ल प्रदीप मिश्र मनोनीत किए गए।
मंच द्वारा भवन समिति सांस्कृतिक समिति खेलकूद एवं शिक्षा समिति की घोषणा शीघ्र
चुनाव कार्यक्रम में अनिल शुक्ल प्रशांत शुक्ल मान सौरभ द्विवेदी पवन तिवारी प्रभात अवस्थी समय अवस्थी कान्हा अवस्थी सुरेंद्र तिवारी संजय तिवारी करूणा शंकर अवस्थी कमलेश मिश्र शैलेन्द्र अग्निहोत्री जितेंद्र पांडेय योगेश मिश्र देवेन्द्र बाजपेयी एस पी मिश्र देवेन्द्र पाठक रमा शुक्ला सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।
प्रधान संपादक





