Explore

Search

November 19, 2025 5:18 pm

सवेंदनशील मामले में कोतवाली टीआई को लापरवाही पड़ी भारी – एसएसपी ने किया निलंबित

जशपुर। नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में एफआईआर दर्ज करने में देरी पर जशपुर एसएसपी आईपीएस शशि मोहन सिंह ने सख्त कार्रवाई करते हुए सिटी कोतवाली जशपुर के टीआई आशीष कुमार तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें रक्षित केंद्र जशपुर में पदस्थ रखा गया है तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना की शिकायत मिलने के बाद भी समय पर अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया। मामले को गंभीर लापरवाही मानते हुए एसएसपी ने टीआई तिवारी के खिलाफ प्राथमिक जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। जांच का दायित्व एसडीओपी जशपुर, चंद्रशेखर परमा को सौंपा गया है, जिन्हें सात दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है।

एसएसपी ने कहा कि इतने संवेदनशील प्रकरण में देरी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और उसके शीघ्र गिरफ्तारी की संभावना जताई गई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS