Explore

Search

November 13, 2025 3:59 am

एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में पेस्ट फिलिंग टेक्नोलॉजी का शुभारंभ, कोल इंडिया में पहला प्रोजेक्ट

कोरबा।साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कोरबा क्षेत्र के डीएसबी उपक्षेत्र स्थित सिंघाली भूमिगत खदान में पेस्ट फिलिंग टेक्नोलॉजी परियोजना का भूमि पूजन समारोह आज हर्षोल्लास एवं पारंपरिक विधि से सम्पन्न हुआ। यह परियोजना एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक हरीश दुहन के मार्गदर्शन में आरंभ की गई है तथा यह कोल इंडिया लिमिटेड की प्रथम पेस्ट फिलिंग परियोजना के रूप में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में निदेशक तकनीकी योजना एवं परियोजना रमेश चन्द्र महापात्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंच पर अतुल द्विवेदी, प्रबंध निदेशक टीएमसी अजय तिवारी, महाप्रबंधक उत्पादन एसईसीएल तथा राजेश कुमार गुप्ता क्षेत्रीय महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र गरिमामयी रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में क्षेत्र उपक्षेत्र एवं इकाई के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारी प्रतिनिधियों तथा जेसीसी डीएसबी उपक्षेत्र के सदस्यों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

भूमि पूजन के पश्चात अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी अधिकारियों ने सामूहिक रूप से पर्यावरण संरक्षण एवं सतत खनन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

पेस्ट फिलिंग टेक्नोलॉजी का महत्व

पेस्ट फिलिंग टेक्नोलॉजी एक उन्नत खनन तकनीक है, जिसके माध्यम से खदानों से प्राप्त फ्लाई ऐश, टेलिंग्स अथवा अन्य अपशिष्ट पदार्थों को सीमेंट व पानी जैसे बाइंडर्स के साथ मिश्रित कर पेस्ट के रूप में भूमिगत रिक्त स्थानों में भरा जाता है। यह प्रक्रिया भूमिगत खदानों की संरचनात्मक स्थिरता एवं सुरक्षा को सुदृढ़ बनाती है। साथ ही सतही अपशिष्ट निपटान की चुनौती को कम करते हुए पर्यावरणीय प्रभावों को न्यूनतम करती है।

सिंघाली खदान में इस तकनीक के प्रयोग से एसईसीएल ने न केवल उत्पादन सुरक्षा में एक नया मानक स्थापित किया है, बल्कि हरित एवं सतत खनन के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका को भी सुदृढ़ किया है।

इस अवसर पर कोरबा क्षेत्र के विभिन्न विभागों के स्टाफ ऑफिसर्स एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS