Explore

Search

November 13, 2025 4:09 am

रन फार यूनिटी में आपस में भिड़े दो भाजपा नेता, आपस में जमकर हुई तू तू मैं मैं

बिलासपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जन्म शताब्दी समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की अगुवाई में एकता के लिए दौड़ का आयोजन किया गया था। सरकारी अफसरों ने एकता के प्रदर्शन के लिए अच्छी खासी भीड़ भी जुटा ली थी। भीड़ के साथ मंत्री विधायकों व नेताओं ने दौड़ लगानी शुरू की। जैसा कि होता है पहले मैं पहले मैं उसी तर्ज पर मंत्री की कतार में साथ आने के लिए दो नेता आपस में भिड़ गए। विवाद के बीच दोनों की जुबान भी फिसल गई। एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दे दिए। 

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की अगुवाई में रन फार यूनिटी कार्यक्रम के दौरान भाजपा की प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडेय मंत्री साहू के साथ साथ चल रही थी। पीछे की कतार में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला चल रहे थे। कुछ दूर चलने के बाद सुशांत आगे बढ़े और मंत्री की कतार में शामिल होने की कोशिश करते रहे। इन्हीं कोशिशों के बीच मंत्री के साथ चल रही हर्षिता भड़क गई। दोनों के बीच इसी बात को लेकर पहले बहस हुई फिर जमकर तू तू मैं मैं भी हो गई। मंत्री व विधायकों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। बीच बचाव के बाद विवाद तो फौरीतौर पर थम गया, पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह जोर पकड़ने लगा है। अलग-अलग प्लेटफार्म पर वीडियो वायरल हो रहा है और इसी अंदाज में कमेंट्स भी आने लगा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS