रायपुर। मोहदापारा निवासी मिसेज़ ख़ातूननिशा ढेबर का निधन हो गया,वे कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं। उनके निधन से ढेबर परिवार सहित समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
परिजनों के अनुसार, स्वर्गीय ख़ातूननिशा ढेबर ने अपना जीवन सादगी, समरसता और समाज सेवा को समर्पित किया था। वे हमेशा परिवार और समाज को एकजुट रखने के लिए प्रयत्नशील रहीं।वे धर्मनिष्ठा और सरल स्वभाव के कारण सभी के बीच आदरणीय थीं।
उनका नमाज़-ए-जनाज़ा कल, मंगलवार 11 नवंबर को शाम 5 बजे मोहदापारा क़ब्रिस्तान रायपुर में अदा किया जाएगा।शोक संतप्त परिवार में बेटे हनिफ़ ढेबर अख़्तर ढेबर यहयाना ढेबर अनवर ढेबर और एजाज़ ढेबर सहित अन्य परिजन शामिल हैं।
रवि शुक्ला
प्रधान संपादक

×




