Explore

Search

January 12, 2026 4:14 am

अवैध कबाड़ परिवहन पर कोटा पुलिस की कार्रवाई,वाहन समेत आरोपी गिरफ्तार, 81 हजार का माल जब्त

बिलासपुर।एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर कोटा पुलिस ने अवैध कबाड़ परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन सहित 81 हजार का माल जब्त किया है।

थाना प्रभारी कोटा तोप सिंह नवरंग को मुखबिर से सूचना मिली कि एक छोटा हाथी वाहन में अवैध रूप से कबाड़ का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम रवाना की गई और मुखबिर द्वारा बताए गए मार्ग पर घेराबंदी की गई।

तलाशी के दौरान सफेद रंग का छोटा हाथी वाहन क्रमांक CG 10 C 5074 से 1.5 क्विंटल पुराने स्टील बर्तन कढ़ाई एवं अन्य कबाड़ सामग्री कीमत 51,000 जब्त की गई। वाहन की कीमत 30,000 आंकी गई टीआई के अनुसार कुल जब्ती 81,000 की हुई।

वाहन चालक भरत वैष्णव पिता नर्मदा वैष्णव निवासी खुरदुर थाना कोटा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 35(3) बीएनएसएस 303(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।

टीआई नवरंग ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS