Explore

Search

October 29, 2025 8:41 pm

मस्तूरी गोलीकांड: दो बाइक में सवार थे हमलावर, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात

बिलासपुर। मस्तूरी में मंगलवार देर शाम हुए सनसनीखेज गोलीकांड मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में पुलिस को हमलावरों का स्पष्ट फुटेज मिला है। इसमें चार नकाबपोश हमलावर दो बाइक में सवार होकर आते और अंधाधुंध फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। वारदात के बाद सभी हमलावर बिलासपुर की ओर भाग निकले। बताया जा रहा है कि आरोपी जोंधरा चौक की ओर से आए थे और पूरी घटना को पहले से प्लान बनाकर अंजाम दिया गया।

मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता नितेश सिंह ठाकुर के बस स्टैंड स्थित कार्यालय में मंगलवार की शाम अंधाधुंध गोलियां चली थी। देर शाम करीब साढ़े सात बजे अज्ञात हमलावर ऑफिस के सामने आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में बिजली ठेकेदार समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी रजनेश सिंह, एएसपी अर्चना झा और मस्तूरी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। क्षेत्र में देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। जांच में अब तक यह भी सामने आया है कि हमलावरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद मोबाइल बंद कर दिए और अलग-अलग रास्तों से भागे। पुलिस इस गोलीकांड की जांच कई एंगल से कर रही है। जिसमें पुरानी रंजिश, राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और जमीन विवाद प्रमुख हैं। अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की मदद से हमलावरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS