Explore

Search

October 29, 2025 4:05 pm

छह महीने पहले हुई चोरी का पर्दाफाश, आरोपी से जेवर-स्कूटी बरामद

बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने छह महीने पहले हुए चोरी के मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के जेवर, कांसे के बर्तन, एलईडी टीवी और स्कूटी सहित करीब 85 हजार रुपये का सामान बरामद किया है। आरोपी को दोनों मामलों में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि सरकंडा क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी निवासी नवनीत द्विवेदी ने 24 मार्च 2025 को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 23 मार्च की शाम उनका भाई उत्तम द्विवेदी घर में ताला लगाकर बाहर गया था। अगले दिन लौटने पर देखा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर, कांसे के बर्तन, एलईडी टीवी सहित लगभग 85 हजार रुपये का सामान गायब था। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लोधीपारा क्षेत्र में एक व्यक्ति चोरी का सामान बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए सरकंडा पुलिस ने घेराबंदी कर सीपत क्षेत्र के मोहरा निवासी दीपक वैष्णव (24 वर्ष) को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने चिल्हाटी स्थित मकान में चोरी करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के बर्तन, टीवी और अन्य सामान जब्त किए।
शराब पीकर घूम रहा था चोरी की एक्टिवा में
पूछताछ में यह भी सामने आया कि दीपक ने कुछ दिन पहले सरकंडा क्षेत्र से एक स्कूटी भी चोरी की थी। स्कूटी लेकर वह अपने गांव चला गया था और वहां शराब पीकर उसी वाहन में घूम रहा था। इस दौरान सीपत पुलिस ने उसे पकड़ लिया, लेकिन उसने पूछताछ में गोलमोल जवाब देकर बच निकलने की कोशिश की। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया था और उसे जुर्माने की राशि न्यायालय में जमा करने कहा गया था, लेकिन वह दोबारा थाने नहीं पहुंचा। बाद में जब सरकंडा पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो चोरी का मामला उजागर हो गया।
पुलिस का कहना है कि आरोपित का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने और कहां-कहां वारदातें की हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS