बिलासपुर। सोशल मीडिया पर एक्टिवा में पांच नाबालिगों के सवार होकर घूमने का वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। वीडियो में सभी नाबालिग तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए सड़क पर मस्ती करते नजर आ रहे थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी यातायात रामगोपाल करियारे ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

एएसपी रामगोपाल करियारे ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक्टिवा का रजिस्ट्रेशन नंबर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था, जिसके आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने वाहन मालिक की पहचान की। पुलिस ने वाहन मालिक को थाने बुलाया और नाबालिगों को भी परिजनों सहित बुलाकर पूछताछ की। थाने में सभी को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और समझाईश दी गई कि नाबालिगों को वाहन न सौंपें। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन मालिक से 4 हजार 300 रुपये का जुर्माना वसूला। साथ ही चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी लापरवाही पाए जाने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
एएसपी करियारे ने बताया कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना न केवल अवैध है, बल्कि दुर्घटना का बड़ा कारण भी बन सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज में गलत संदेश देती हैं, इसलिए पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की लगातार निगरानी कर रही है।
स्टंट करने वालों को चेतावनी
यातायात पुलिस ने शहर के युवाओं को चेतावनी दी है कि सड़क पर स्टंटिंग, रेसिंग या खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर केवल चालान ही नहीं, बल्कि आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किए जाएंगे। पुलिस ने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में आईटीएमएस कैमरों और नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग टीम के जरिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में यदि किसी भी वाहन चालक को नियम तोड़ते पाया गया तो उसके खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को नाबालिग अवस्था में वाहन चलाने से रोकें, ताकि सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।
प्रधान संपादक





