Explore

Search

October 29, 2025 4:05 pm

कलेक्टर जनदर्शन : रिटायर्ड शिक्षक ने स्कूलों में स्वैच्छिक सेवा के लिए दिया आवेदन, तालाब प्रदूषण की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश

बिलासपुर।कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन में दूर-दराज़ इलाकों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और तत्काल समाधान के निर्देश दिए। जनदर्शन में सैकड़ों आवेदन विभिन्न मांगों, शिकायतों और जनसुविधाओं से संबंधित रहे।

ग्राम खजुरी के राज्यपाल सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक करमु सिंह ने सरकारी स्कूलों में स्वैच्छिक सेवा के रूप में अध्यापन कार्य करने की इच्छा जताई। उन्होंने जनदर्शन में आवेदन देकर कहा कि वे बच्चों की शिक्षा में अपना योगदान जारी रखना चाहते हैं। कलेक्टर ने आवेदन को जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए अग्रेषित किया।

वहीं ग्राम फदहाखार से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और वन अधिकार पत्र पट्टे की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि वे वर्षों से वन क्षेत्र में निवासरत हैं। कलेक्टर ने इस प्रकरण को वनमंडल अधिकारी को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

तखतपुर विकासखंड के ग्राम पांड़ के ग्रामीणों ने सरपंच पर तालाब प्रदूषित करने का आरोप लगाया। शिकायत में बताया गया कि सरपंच ने बिना मुनादी के जूनी तालाब में भारी मात्रा में मछली बीज डलवाया, जिससे हजारों मछलियां मर गईं और तालाब का पानी दूषित हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि पास ही प्राथमिक स्कूल है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीईओ तखतपुर को जांच और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

ग्राम परसदा के एक ग्रामीण ने बताया कि वह मुख कैंसर से पीड़ित है और आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इलाज की मांग की। कलेक्टर ने प्रकरण को सीएमएचओ को भेजा।

इसी ग्राम पंचायत परसदा के ग्रामीणों ने जल संकट और गिरते भूजल स्तर की समस्या उठाई। ग्रामीणों ने रबी फसल पर रोक लगाने की मांग की ताकि जल स्तर में सुधार हो सके। कलेक्टर ने इस प्रकरण को सीईओ जिला पंचायत को सौंपा।

जनदर्शन में कई किसानों ने अवैध कब्जे, एग्रीस्टैक पोर्टल में नाम दर्ज न होने, भूमि सीमांकन कार्य में लापरवाही जैसी शिकायतें दर्ज कराईं। कलेक्टर ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नाम आने के बावजूद राशि नहीं मिलने की शिकायत लेकर ग्राम सोनबांधा का एक ग्रामीण भी पहुंचा। कलेक्टर ने तत्काल सीईओ जनपद तखतपुर को निर्देशित किया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।

कलेक्टर अग्रवाल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनदर्शन में आए प्रत्येक आवेदन पर समयबद्ध और पारदर्शी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि आम नागरिकों को त्वरित राहत मिल सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS