Explore

Search

October 29, 2025 4:04 pm

बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की सख़्ती से अपराध पर लगाम, चाकूबाजी की घटनाओं में आई उल्लेखनीय कमी

एसपी की सतर्कता और नेतृत्व का परिणाम, 2024 में चाकूबाजी के 25 प्रकरण में जहाँ 61 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ,वहीं 2025 में अब तक 19 मामले 42 आरोपियों को भेजा गया जेल

ऑपरेशन निश्चय से नशे पर प्रहार को खूब सराहना मिली  4309 लोगों पर हुई प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई ,त्योहारों पर भी रही कड़ी सुरक्षा

बलौदाबाजार। एसपी आईपीएस भावना गुप्ता के नेतृत्व में बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने अपराध नियंत्रण के मोर्चे पर बड़ी सफलता हासिल की है। जिले में वर्ष 2025 में अब तक चाकूबाजी की घटनाओं में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है।

CBN36 को मिले आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 में जिले में चाकूबाजी के 25 प्रकरण दर्ज हुए थे जिनमें 61 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं वर्ष 2025 में अब तक केवल 19 मामले सामने आए हैं, जिनमें 42 आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा गया है। अधिकांश मामलों में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार मौके से ही जब्त कर लिए और आरोपियों को तत्काल हिरासत में लिया।

एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने बताया कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। उन्होंने कहा चाकूबाजी जैसे अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। जिले में सख़्त निगरानी और तत्पर कार्रवाई जारी रहेगी।

गुंडा बदमाशों पर नकेल  

एसपी भावना गुप्ता की सक्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2025 में अब तक 97 गुंडा बदमाश और 23 निगरानी बदमाशों की फाइल खोली गई है। इनमें से 30 बदमाशों को जिलाबदर किया गया है। पुलिस इन जिलाबदर आरोपियों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रख रही है और जिले में प्रवेश करने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

प्रतिबंधात्मक धाराओं में 4309 लोगों पर हुई कार्रवाई

शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने इस वर्ष अब तक 4309 लोगों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है। पुलिस का सख्त रवैया कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहा है।

ऑपरेशन निश्चय से नशे पर प्रहार को खूब सराहना मिली 

जिले में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन निश्चय अभियान चलाया है, जिसके तहत बड़ी संख्या में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। इसके साथ ही, नशामुक्ति, साइबर और यातायात जागरूकता के लिए भी एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर विशेष जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

पुलिस ने इन अभियानों को युवाओं से जोड़ने के लिए वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और चेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिनमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

त्योहारों पर भी रही कड़ी सुरक्षा

गणेश चतुर्थी नवरात्र और दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान जिले में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई। चौक-चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की विशेष निगरानी के चलते सभी पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुए।

एसपी की सतर्कता और नेतृत्व का परिणाम

बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की सतर्कता योजनाबद्ध कार्रवाई और एसपी भावना गुप्ता के सशक्त नेतृत्व के चलते जिले में अपराध, विशेषकर चाकूबाजी की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है। पुलिस की यह सख़्ती अपराधियों के लिए एक स्पष्ट संदेश है कानून से खिलवाड़ करने वालों के लिए अब जिले में कोई जगह नहीं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS