Explore

Search

December 9, 2025 10:10 am

देशभर में आयोजित 17वें रोजगार मेले के तहत रायपुर में 95 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने किया वितरण, प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से दी शुभकामनाएँ

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे रोजगार सृजन अभियान के तहत शुक्रवार को देशभर में एक साथ 40 स्थानों पर 17वां रोजगार मेला आयोजित किया गया। राजधानी रायपुर में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में 95 चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

यह कार्यक्रम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर के सभागार में हुआ जिसकी मेजबानी छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल ने की। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय lतोखन साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

कार्यक्रम में रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू, छत्तीसगढ़ परिमंडल के मुख्य डाकपाल सुवेंदु स्वैन तथा लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त अशोक जिंदल, कार्यकारी निदेशक एम्स रायपुर सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

रायपुर में आयोजित इस रोजगार मेले में सात केंद्रीय विभागों डाक विभाग गृह मंत्रालय सीआरपीएफ रेल मंत्रालय एम्स रायपुर वित्तीय सेवा विभाग-एसएलबीसी भारतीय खाद्य निगम और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इनमें से 54 उम्मीदवार छत्तीसगढ़ राज्य से हैं जबकि शेष अन्य राज्यों से आए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार मेले देश के युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में नई ऊर्जा दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार के निरंतर प्रयासों से अब तक 11 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशभर में एक साथ आयोजित 17वें रोजगार मेले के तहत आज 51 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। यह प्रधानमंत्री के विकास मॉडल और विकसित भारत 2047 की दिशा में एक ठोस कदम है।

उन्होंने कहा रायपुर में आयोजित इस रोजगार मेले में शामिल होकर मुझे अत्यंत खुशी हो रही है। हमारे युवा साथी अपनी मेहनत और लगन से जो मुकाम हासिल कर रहे हैं, वह पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है। रोजगार देना और अवसर सृजन करना केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कार्यक्रम के दौरान चयनित युवाओं के चेहरों पर उत्साह और गर्व झलक रहा था। युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के प्रति आभार जताया और इस पहल को अपने सपनों को साकार करने वाला क्षण बताया।

एम्स रायपुर में हुआ यह आयोजन न केवल युवाओं के सपनों को साकार करने का प्रतीक बना बल्कि केंद्र सरकार के रोजगार सृजन अभियान की सफलता की एक और मिसाल साबित हुआ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS