Explore

Search

October 24, 2025 1:25 pm

टोल प्लाजा के मैनेजर ने कर्मचारियों से की मारपीट, दी जान से मारने की धमकी

बिलासपुर। हिर्री क्षेत्र के भोजपुरी टोल प्लाजा में बुधवार की शाम मैनेजर ने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान उसने जातिगत गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। घायल कर्मचारियों ने गुरुवार को हिर्री थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


हिर्री क्षेत्र के दौना निवासी थमिन कुमार भोजपुरी टोल प्लाजा में कर्मचारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बुधवार को वे अपने दोस्तों के साथ रतनपुर घूमने गए थे। उनकी बाइक टोल प्लाजा में ही खड़ी थी। शाम करीब सात बजे जब वे लौटकर टोल प्लाजा पहुंचे और कार से उतरे, तभी मैनेजर राकेश तिवारी ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी। जब कर्मचारियों ने बताया कि वे घूमने गए थे, तो मैनेजर भड़क उठा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने थमिन कुमार की पिटाई कर दी। मारपीट देख एकाउंटेंट विवेक कुमार सिंह और संजय कौशिक ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन मैनेजर ने उनसे भी मारपीट की, जिससे दोनों को चोटें आईं। इसके बाद थमिन और अन्य कर्मचारी अपने घर चले गए और अगले दिन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। थमिन कुमार ने बताया कि मारपीट के दौरान मैनेजर ने न केवल जातिगत गालियां दीं, बल्कि जान से मारने और नौकरी से निकालने की धमकी भी दी। जब कैशियर विवेक ने इसका विरोध किया तो उसे भी धमकाया गया। मैनेजर ने बीच-बचाव करने वाले संजय को भी हटाने की बात कही और अन्य कर्मचारियों को संगठन से दूर रहने की चेतावनी दी।

बताया जाता है कि कुछ दिन पहले टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने अपने अधिकारों की मांग को लेकर एक बैठक की थी। इसकी जानकारी एनएचएआई अधिकारियों को लगने के बाद मैनेजर ने सभी कर्मचारियों के मोबाइल चेक किए थे और किसी भी तरह की संगठनात्मक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी थी। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों की इसी एकजुटता से नाराज होकर मैनेजर ने यह हरकत की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS