जशपुर।जशपुर पुलिस ने कूटरचना कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वाहन फाइनेंस कर ठगी करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसएसपी आईपीएस शशि मोहन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी वज्जाद अली उर्फ सोनू खान और शोएब जाफर दोनों निवासी अंबिकापुर सरगुजा हैं। आरोपियों ने ठगी की मोटरसाइकिल खरीदकर आगे बेच दिया था। इनकी तलाश लंबे समय से की जा रही थी।
मुख्य आरोपी पहले ही जेल में
इससे पहले पुलिस ने शो-रूम मैनेजर मनीष डेविड मुख्य आरोपी शाहरुख खान और वसीम अकरम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जांच में खुलासा हुआ था कि आरोपी चोरी किए गए दस्तावेज और अन्य डाटा का उपयोग कर कूटरचना करते थे और फिर बुलेट मोटरसाइकिल व अन्य वाहन फाइनेंस कर बेच देते थे।अब तक पुलिस 10 बुलेट मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी जब्त कर चुकी है।
ऐसे खुला मामला
मामले की शुरुआत तब हुई जब आवेदक आशीष शर्मा निवासी कोतबा ने शिकायत की कि उसके नाम से हिंदुजा लिलैंड फाइनेंस कंपनी से वाहन का फर्जी रजिस्ट्रेशन हुआ है, जबकि उसने कोई वाहन खरीदा ही नहीं। शिकायत पर चौकी कोतबा पुलिस ने अप.क्र. 124/24 धारा 420, 467, 468, 471, 379, 34 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस की मेहनत
फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की तकनीकी टीम और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। अंततः दोनों आरोपियों को अंबिकापुर से हिरासत में लेकर जशपुर लाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इन अधिकारियों की रही विशेष योगदान
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक बृजेश यादव, प्रधान आरक्षक अजय खेस आरक्षक अभय चौबे बूटा सिंह अमित साय और दीपक टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
प्रधान संपादक





