Explore

Search

September 12, 2025 5:29 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

शनिवार को प्रेस क्लब में “स्मृति परसाई” व्याख्यान व कविता का आयोजन

बिलासपुर। प्रगतिशील लेखक संघ की स्थानीय इकाई व बिलासपुर प्रेस क्लब द्वारा हरिशंकर परसाई की स्मृति में एक रचना गोष्ठी का आयोजन स्थानीय प्रेस क्लब राघवेंद्र हाल सभा भवन परिसर में किया गया है।

कार्यक्रम में डॉ मुरली मनोहर सिंह मुख्य वक्ता के रूप में हरिशंकर परसाई के रचनात्मक अवदान पर आधारित अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद एम.के. मिश्रा करेंगे ।
इस अवसर पर एक कविता गोष्ठी भी होगी,जिसकी अध्यक्षता कल्याणी वर्मा मंगला देवरस करेंगे। इसमें काव्य पाठ डॉ अशोक शिरोड़े, राजेश अग्रवाल, रईसा बानो, अलका राठौर , निहारिका तिवारी, शम्मी कुजूर आदि कवि अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे से प्रारंभ होगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS