Explore

Search

October 26, 2025 12:32 am

आदतन बदमाश ने घर में घुसकर की तोड़फोड़, परिजन को जान से मारने की धमकी

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपारा में सोमवार देर रात एक आदतन बदमाश अपने साथियों के साथ युवक के घर में घुस गया और तोड़फोड़ की। इस दौरान घर के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना से डरे पीड़ित ने घर में छुपकर अपनी जान बचाई और बाद में थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिंगराजपारा में रहने वाले राजा ठाकुर निजी संस्थान में काम करते हैं। पैर में चोट लगने के कारण फिलहाल घर पर ही रह रहे हैं। सोमवार रात करीब दो बजे सरकंडा क्षेत्र का आदतन बदमाश लुटू पांडेय अपने साथी बउवा अहिरवार, करण बाबा और अन्य लोगों के साथ उनके घर पहुंचा। वे राजा के बड़े भाई सतीश ठाकुर को खोज रहे थे। पुरानी रंजिश के कारण उन्हें देखते ही राजा डरकर घर में छुप गया। इधर, लुटू पांडेय और उसके साथी घर के बाहर खड़े होकर सतीश को बाहर आने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगे और गाली-गलौज करने लगे। जब सतीश बाहर नहीं निकला तो आरोपी युवक दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुस गए और मकान की छत की सीट तोड़ दी। इस दौरान उन्होंने सतीश और उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी। हमले और तोड़फोड़ से भयभीत राजा ठाकुर घर के भीतर ही छुपा रहा। बाद में आरोपियों के जाने के बाद उसने किसी तरह थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने लुटू पांडेय, बउवा अहिरवार, करण बाबा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS