मुम्बई रायपुर। लोखंडवाला मुम्बई निवासी प्रसिद्ध सिंधी फिल्म निर्माता आनन्द मनवाणी द्वारा रविवार 10 अगस्त को अपने बंगले पर सदाबहार गीतों की शाम के साथ 28वां वृक्षों के साथ रक्षाबंधन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू संगठन परम धर्म संसद 1008 के संगठन मंत्री एवं मसन्द सेवाश्रम रायपुर के पीठाधीश साईं जलकुमार मसन्द साहिब रहे।
साईं मसन्द साहिब ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अनमोल हैं। वे ऑक्सीजन प्रदान कर जीवन को बनाए रखते हैं वायु को शुद्ध करते हैं वर्षा को प्रोत्साहित करते हैं और मिट्टी के क्षरण को रोकते हैं। साथ ही जैव विविधता को संरक्षित करते हुए जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि वृक्षों के महत्व के प्रति जागरूकता हेतु हर साल 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय वानिकी दिवस और जुलाई के पहले सप्ताह में वन महोत्सव मनाया जाता है। संगठन के 108 सेवालयों में से एक को वृक्ष सेवालय के रूप में विकसित किया गया है।

विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शंकराचार्य स्वामीअविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती महाराज की शिष्या अहमदाबाद निवासी श्रीमती दीपा पंचोली उपस्थित रहीं। इस अवसर पर कई महिला पुरुष एवं बाल कलाकारों ने मधुर गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
श्री आनन्द मनवाणी पिछले 27 वर्षों से रक्षाबंधन पर वृक्षों के साथ यह विशेष समारोह आयोजित कर रहे हैं, जो पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय प्रयास है।

प्रधान संपादक

