बिलासपुर। मनी लांड्रिंग और शराब घोटाले के आरोप से घिरे पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की जेल में रहते तबियत बिगड़ गई है। जेल में साफ पानी भी नहीं मिल रहा है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने सिंगल बेंच को इसकी जानकारी दी। कोर्ट ने ईडी व जेल अधीक्षक को पड़ताल करने और जेल मैन्युअल के अनुसार चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है7 कोर्ट ने याचिकाकर्ता के अधिवक्ता को निचली अदालत में आवेदन पेश करने की बात भी कही है।
शराब घोटाले में एक हजार करोड़ रुपये की कमीशनखोरी के आरोप में ईडी ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ईडी की कार्रवाई को चुनौती देते हुए चैतन्य ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। दायर याचिका में जमानत की मांग की थी। मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करने कहा था। चैतन्य की याचिका पर जस्टिस अरविंद वर्मा के सिंगल बेंच में सुनवाई हुई। अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 26 अगस्त की तिथि तय कर दी है।

प्रधान संपादक




