बिलासपुर। तिफरा के यदुनंदननगर स्थित एक शिक्षिका के घर के बाहर देर रात जमकर हंगामा और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पीड़ित शिक्षिका ने सिरगिट्टी थाने में शिकायत दर्ज कराई है, वहीं आरोपित ठेकेदार ने भी मारपीट की शिकायत पुलिस से की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यदुनंदननगर के सूर्या विहार में रहने वाली शिक्षिका नेहा पांडेय (42) तिफरा में पदस्थ हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी सहकर्मी मिनाक्षी शर्मा का पति मुकेश शर्मा ठेकेदार है। ठेकेदार अपनी पत्नी से विवाद कर रहा था। रविवार रात करीब 10 बजे मुकेश ने पत्नी को समझाने के लिए नेहा को बुलाया। नेहा अपने पति सोनू प्रकाश के साथ मंगला जेपी विहार स्थित मुकेश के घर पहुंचीं और दोनों के बीच समझाइश कर वापस लौट आईं। इसके बाद रात करीब तीन बजे मुकेश अपने दोस्तों अभय दुबे और छोटू शर्मा के साथ नेहा के घर पहुंचा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा।
नेहा ने दरवाजा नहीं खोला तो तीनों ने बाहर खड़े वाहन और मकान की खिड़की व रेलिंग में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने बच्चों की साइकिल को उठाकर कार पर पटक दिया, कार और घर की खिड़कियों के शीशे पत्थर मारकर तोड़ दिए। साथ ही घर के बाहर लगी रेलिंग को भी नुकसान पहुंचाया। घटना के दौरान मुकेश ने नेहा पर उसके घर को बर्बाद करने का आरोप लगाया। शिक्षिका तब तक घर के अंदर दुबकी रहीं, जब तक तीनों युवक वहां से चले नहीं गए। शिक्षिका ने तुरंत सिरगिट्टी थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने ठेकेदार मुकेश शर्मा, अभय दुबे और छोटू शर्मा के खिलाफ तोड़फोड़, धमकी और गाली-गलौज की धाराओं में जुर्म दर्ज कर जांच शुरू की है। इधर मुकेश शर्मा ने सिविल लाइन थाने में नेहा और उसके पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मुकेश ने आरोप लगाया कि वह अपनी पत्नी को नेहा से दूर रहने की समझाईश दे रहा था, तभी नेहा और उसके पति वहां पहुंचे और पुरानी बातों को लेकर उससे गाली-गलौज की। विरोध करने पर दोनों ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने इस शिकायत को भी दर्ज कर लिया है और दोनों पक्षों के बयान लेकर जांच में लिया है।

प्रधान संपादक




