Explore

Search

September 6, 2025 11:01 pm

बीमारी से मुक्ति दिलाने का झांसा देकर बुलाया प्रार्थना सभा में, धर्मांतरण का प्रयास

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के बंधवापारा में बीमारी से मुक्ति और प्रलोभन देकर लोगों को ईसाई समाज की प्रार्थना सभा में बुलाकर धर्मांतरण के प्रयास का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने एक महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस पीड़ितों के बयान लेकर मामले की जांच कर रही है।

सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि बंधवापारा स्थित एक मकान में प्रार्थना सभा के बहाने हिंदू धर्म के लोगों का धर्मांतरण करने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। इसी दौरान पुलिस टीम भी वहां पहुंच गई। जांच में सामने आया कि वहां रहने वाली संध्या तिवारी लोगों से कहती थी कि ईसाई प्रार्थना करने से सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं। वह इस तरह का प्रचार कर क्षेत्र के लोगों को सभा में बुलाती थी। उसकी बातों में आकर कई लोग नियमित रूप से प्रार्थना सभा में शामिल हो रहे थे।

आरोप है कि सभा के दौरान वह उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए उकसाती थी। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की और महिला को थाने ले आई। पूछताछ पूरी होने के बाद उसके खिलाफ धर्मांतरण के प्रयास का अपराध दर्ज किया गया।
प्रार्थना सभा में मौजूद अन्य लोगों के बयान भी लिए जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि इस तरह का प्रयास पहले से कब से चल रहा था और इसमें और कौन-कौन शामिल है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS