बिलासपुर। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर देवरीगुड़ मोड़ शहीद वीर नारायण गोंडवाना चौक में सतारंगी ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सुबह 11 बजे पावर हाउस चौक से भव्य रैली निकाली गई, जो तोरवा चौक, जगमल चौक, गांधी चौक, देवकीनंदन चौक होते हुए जोरापारा तालाब स्थित गोंडवाना भवन, सरकंडा में संपन्न हुई।

रैली में आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में बड़ी संख्या में शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य करते हुए प्रतिभागियों ने अपनी संस्कृति, गौरव और एकता का संदेश दिया। मार्ग में जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया।
गोंडवाना भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आदिवासी समाज के योगदान, संस्कृति संरक्षण और अधिकारों पर अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी समाज की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर आने वाली पीढ़ियों के लिए गर्व का विषय है और युवाओं को अपनी परंपराओं से जोड़ना समय की आवश्यकता है।
इस अवसर पर संतोष कुमार ध्रुव जय सिंह नेताम जय जगत राहुल ध्रुव रोहित जगत, राहुल जगत सहित समाज केपदाधिकारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम में समाज से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया, जिससे आयोजन सफल बन सका।

प्रधान संपादक