बिलासपुर।एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर स्थित प्रशासनिक भवन में स्तरीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता निदेशक मानव संसाधन बिरंची दास ने की। इसमें उप महाप्रबंधक (मा.सं.प्रशा./जनसंपर्क/राजभाषा) मनीष श्रीवास्तव मुख्यालय के समस्त विभागाध्यक्ष तथा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े समस्त क्षेत्रों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
बिरंची दास ने कहा कि राजभाषा हिंदी में कार्य करने से कार्य की गुणवत्ता में वृद्धि होती है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से आग्रह किया कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वेच्छा से हिंदी में कार्य करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कार्यालयीन व दैनंदिन कार्यों में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग और समय-समय पर उसकी प्रगति की स्वमेव समीक्षा पर बल दिया।
उन्होंने आगामी सितम्बर माह में आयोजित होने वाले राजभाषा पखवाड़ा को इस वर्ष और अधिक वृहद एवं प्रभावी ढंग से मनाने के निर्देश दिए।
बैठक में राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) के अनुपालन, अंग्रेजी में प्राप्त पत्रों के उत्तर हिंदी में देने, नोटशीट व टिप्पणियां हिंदी में प्रस्तुत करने, द्विभाषी मानक प्रपत्रों एवं वेबसाइट के विकास जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर जनवरी से जून 2025 की अवधि के लिए एसईसीएल मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों की हिंदी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। बैठक का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक राजभाषा दिलीप सिंह ने किया।
उक्त जानकारी एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश चंद्रा ने दी ।

प्रधान संपादक