Explore

Search

October 16, 2025 11:19 am

सुपारी किलिंग की सच्चाई आई सामने, रिश्तों ने ही की हत्या,एसएसपी ने किया खुलासा 

हिर्री माइंस ब्लाइंड मर्डर केस में बिलासपुर पुलिस का प्रहार चार आरोपी गिरफ्तार,सीसीटीवी और तकनीक से खुला राज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस सराहनीय कार्रवाई के लिए पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा

बिलासपुर।बिलासपुर पुलिस ने चकरभाठा थाना क्षेत्र में 17 जुलाई को हुए एक अज्ञात युवक की निर्मम हत्या के मामले को सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह के नेतृत्व में कार्य कर रही पुलिस टीम ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है।

एसएसपी रजनेश सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पहचान साहिल कुमार पाटले के रूप में की गई जो मूलतः जांजगीर-चांपा जिले के मोहनपुर गांव का निवासी था। शव की पहचान व आरोपियों तक पहुंचने के लिए सायबर सेल व चकरभाठा पुलिस की संयुक्त टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया।

जांच के दौरान सामने आया कि मृतक की पत्नी वर्षा खुंटे उसकी सास सरोजनी खुंटे साढू राजाबाबू खुंटे और उसके दोस्त विकास आदिले ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार पारिवारिक कलह से परेशान होकर आरोपियों ने साजिश रची और 1 लाख रुपये की सुपारी में हत्या की योजना बनाई। घटना के दिन आरोपीगण मृतक को हिर्री माइन्स क्षेत्र में ले गए, जहां शराब पिलाकर पत्थरों से सिर कुचल कर उसकी हत्या कर दी। पहचान छुपाने के लिए मृतक के चेहरे को बुरी तरह विकृत किया गया।

पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटरसाइकिल सीजी 11 बीजे 1748 पत्थर एवं चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

इस कार्रवाई में एएसपी शहर राजेन्द्र जायसवाल एएसपी सायबर सेल अनुज कुमार डीएसपी चकरभाठा रशमीत कौर चावला सहित पुलिस की संयुक्त टीम की सराहनीय भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस सराहनीय कार्रवाई के लिए पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS