विधानसभा अध्यक्ष ने सराहा ऑपरेशन सिंदूर,एआई से बनी देशभक्ति डॉक्यूमेंट्री
बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के फिल्म निर्माताओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की सहायता से डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म ऑपरेशन सिंदूर का निर्माण किया है, जिसका औपचारिक विमोचन छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया। उन्होंने फिल्म की सराहना करते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इसकी प्रशंसा की।

फिल्म निर्माता अंशु सिंह ने प्रेस क्लब, बिलासपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि यह फिल्म कश्मीर घाटी में हुए एक आतंकी हमले और भारत सरकार द्वारा की गई निर्णायक जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित है। उन्होंने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट, बैकग्राउंड म्यूजिक, एडिटिंग वॉयस ओवर और स्क्रीनप्ले का संपूर्ण कार्य बिलासपुर में स्थानीय टीम द्वारा किया गया है।

फिल्म की एक अन्य खासियत यह है कि इसमें प्रयुक्त सभी दृश्य और पात्र अत्याधुनिक एआई तकनीक से डिज़ाइन और जनरेट किए गए हैं। यह पहला अवसर है जब छत्तीसगढ़ में इस स्तर की तकनीकी और भावनात्मक डॉक्यूमेंट्री का निर्माण स्थानीय युवाओं की प्रतिभा के बल पर किया गया है।
फिल्म के निर्माता अंशु सिंह उर्फ अभिषेक सिंह ठाकुर सह-निर्माता प्रकाश बंसल, और संपादक हनी शर्मा हैं। निर्माण बियोंड एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है।
ऑपरेशन सिंदूर एक भावनात्मक यात्रा है, जो दर्शकों को उस द्वंद्व से रूबरू कराती है, जब आम नागरिक छुट्टियां मना रहे होते हैं और दूसरी ओर देश के जवान आतंक का सामना कर रहे होते हैं। इसके बाद दिखाई गई भारत सरकार की कार्रवाई राष्ट्र की एकजुटता, नारी शक्ति के सम्मान और साहसी प्रतिकार की भावना को उजागर करती है।
यह डॉक्यूमेंट्री 21 जुलाई 2025 से बियोंड एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
प्रधान संपादक





