Explore

Search

July 21, 2025 7:13 pm

Advertisement Carousel

किसानों को फर्जीवाड़ा से बचाने एक्शन में आए कलेक्टर

कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश का इम्पेक्ट

कृषि अधिकारियों ने जयरामनगर की खाद दुकानों पर मारा छापा
एक दुकान का लाइसेंस 3 सप्ताह के लिए सस्पेंड, तीन को नोटिस
जमाखोरी और कालाबाजारी पर पैनी नजर, ताबड़तोड़ हो रही कारवाई

बिलासपुर. खाद की कालाबाजारी और नकली दवाओं पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर संजय अग्रवाल एक्शन में आ गए है. किसानों को किसी तरह की दिक्कत ना हो और समय पर खाद व दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश विभागीय अमले को दिया है.

क्लेक्टर के निर्देश का प्रभावी असर भी दिखाई देने लगा है. कलेक्टर के निर्देश पर खाद की जमाखोरी, कालाबाजारी रोकने और किसानों को गुणवत्ता युक्त और उचित मूल्य पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के कृषि विभाग की उड़नदस्ता टीम लगातार सक्रिय है। टीम ने शाम में भी मस्तूरी ब्लॉक के जयरामनगर स्थित तीन दुकानों का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने पटेल कृषि केंद्र,अजय ट्रेडर्स और जगन्नाथ कृषि केंद्र में जांच की।जिसमें पटेल कृषि केंद्र में उर्वरक स्कंध प्रदर्शित नहीं करने, स्कंध पंजी संधारण नहीं करने तथा नियमित भंडारण वितरण प्रतिवेदन नहीं भेजने के कारण नोटिस जारी किया गया। अजय ट्रेडर्स में उर्वरक स्कंध प्रदर्शित नहीं करने,बिल बुक में निरीक्षक का सत्यापन कराए बिना जारी करने तथा अनुज्ञप्ति में फार्म ओ का समावेश नहीं करने के कारण नोटिस दिया गया।वहीं जगन्नाथ कृषि केंद्र में एक्सपायर हुए कीटनाशक का स्कंध पाए जाने तथा अनुज्ञप्ति में प्रिंसिपल सर्टिफिकेट का समावेश नहीं करने के कारण 21 दिन के लिए विक्रय पर प्रतिबंध लगाते हुए सील की कार्रवाई किया गया।

इनकी रही उपस्थिति

निरीक्षण के दौरान उप संचालक पी डी हाथेश्वर, अनिल शुक्ल सहायक संचालक कृषि, अनिल कौशिक सहायक संचालक कृषि, ए के आहिरे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मस्तूरी,उमेश कश्यप ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और विजय धीरज ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी शामिल थे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS