Explore

Search

July 6, 2025 8:52 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

कलेक्टर की पहल बिलासपुर में 5 जुलाई से पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए महाअभियान

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सभी नागरिकों, संगठनों और विभागों से की अपील ,अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाये ताकि बिलासपुर को एक हरित और जल संपन्न जिला बनाया जा सके

बिलासपुर।बिलासपुर जिले में पर्यावरण संरक्षण और जल संवर्धन को लेकर एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की पहल पर 5 जुलाई से जिलेभर में महाअभियान की शुरुआत की जा रही है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और जल संसाधनों को संरक्षित करना है।

इस अभियान में शासन के विभिन्न विभागों के समन्वय के साथ-साथ स्थानीय समुदायों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को भी इस अभियान से जोड़ा जा रहा है, ताकि वृक्षारोपण और जल संरक्षण का कार्य व्यापक स्तर पर हो सके।

प्रमुख कार्य और योजनाएं

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की खाली शासकीय भूमि पर नर्सरी निर्माण और वृक्षारोपण किया जाएगा

स्कूलों, सड़क किनारों और आंगनबाड़ी केंद्रों में भी पौधे लगाए जाएंगे।

गोठानों में सीएलएफ के माध्यम से फलदार और छायादार वृक्षों का रोपण किया जाएगा।अरपा नदी के किनारे वृक्षारोपण का कार्य और अधिक व्यापक रूप से किया जाएगा।जून माह में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को जिले में बड़े उत्साह से लागू किया गया। इसके अंतर्गत स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और ग्राम पंचायतों में सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कलेक्टर ने विकासखण्डवार लक्ष्य निर्धारित किए है उसके मुताबिक बिल्हा – 84,000 पौधे कोटा 54,000 पौधे मस्तूरी 60,000 पौधे तखतपुर 70,000 पौधे औद्योगिक क्षेत्रों से 1,50,000 पौधे शासकीय भूमि पर सामूहिक रूप से 1,50,000 पौधे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत निर्माणाधीन एवं निर्मित घरों में हितग्राहियों द्वारा पौधे लगाए जा रहे हैं। अब तक मस्तूरी में 1,956, बिल्हा में 2,051, कोटा में 1,986 तथा तखतपुर में 1,771 पौधे रोपित किए जा चुके हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS