Explore

Search

December 7, 2025 10:02 pm

विमान हादसा,245 से ज़्यादा की मौत, देश के प्रधानमंत्री मोदी सुबह अहमदाबाद पहुचेगे,हादसे के उच्चस्तरीय जांच के आदेश,चार मेडिकल छात्र भी मौत का हुए शिकार ,44 के घायल होने की खबर,अब तक 265 की मौत

पूर्व सीएम विजय रुपाणी की मौत ,मृतको के परिवार के सैंपल लिए जा रहे हैं,डीएनए टेस्ट से मरने वालो की पहचान की जाएगी

अहमदाबाद,छत्तीसगढ़ ।देश के प्रधानमंत्री कल सुबह अहमदाबाद पहुंचेगे,इस दौरान वे हादसे में बचे रमेश से मुलाक़ात करेंगे ।एयर इंडिया के विमान क्रैश होने की उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया है ।इस हादसे में 245 से ज़्यादा की मौत हो गई है ।इस हादसे में जिस बिल्डिंग पर गिरा वहाँ रहने वाले चार डॉक्टरो की मौत की खबर है,मरने वालो की संख्या बढ़ भी सकती है ।कई डाक्टरो के घायल होने की भी खबर है,मृतको के परिवार के सैंपल लिए जा रहे हैं,डीएनए टेस्ट से मरने वालो की पहचान की जाएगी ।डीएनए रिपोर्ट आने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है ,

गुजरात के अहमदाबाद से दुखद खबर उस समय आई जब एयर इंडिया का विमान टेक ऑफ़ करते हुए क्रैश हो गया ।विमान में 242 यात्री सवार थे । जानकारी के मुताबिक इस विमान हादसे में एक यात्री सुरक्षित बचा जिसे चोटे आई जिसका इलाज चल रहा है । सरकार ने एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है,बताया जाता है कि अब तक का ये सबसे बड़ा विमान हादसा है ।हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुँच गई हैं , एयर इंडिया का यह विमान A1-171 यात्रियों को लेकर रनवे 23 से लंदन के लिए उड़ान भरी थी ।विमान के भीतर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे,जिनकी मौत हो गई ।

इस हादसे में जॉन गवाने वालो के परिजनों को एक एक करोड़ रुपए मुवावजा देने का एलान टाटा ने किया है ।देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं,इस हादसे में जान गवाने वालो के लिए कोई शब्द नहीं है ।इस हादसे में पीड़ित परिवार वालो के प्रति दुनिया भर के लोगों बी सवेंदना व्यक्त की है ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS