Explore

Search

June 23, 2025 6:03 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

चार निरीक्षक बने डीएसपी, एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने लगाए स्टार,दी बधाई


बलौदाबाजार। जिले के चार निरीक्षकों को आज पदोन्नति के बाद डीएसपी बनाया गया। बलौदाबाजार एसपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसपी भावना गुप्ता ने चारों अधिकारियों के कंधे पर स्टार लगाकर उन्हें कैप पहनाई और बधाई दी।


पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे, रीना कुजूर, सी.तिर्की एवं गोपाल ध्रुर्वे शामिल हैं। वर्तमान में योगिताबाली खापर्डे थाना प्रभारी कसडोल, रीना कुजूर बलौदाबाजार पुलिस कार्यालय, सी.तिर्की अजाक प्रभारी तथा गोपाल ध्रुर्वे गिधपुरी थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ हैं। एसपी भावना गुप्ता ने सभी नवपदोन्नत अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पदोन्नति न केवल उनकी सेवा और कार्यकुशलता का सम्मान है, बल्कि आगामी जिम्मेदारियों को भी और अधिक सजगता से निभाने की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि बेहतर नेतृत्व, अनुशासन और जनहित में न्यायोचित कार्य प्रणाली ही पुलिस व्यवस्था को मजबूत करती है। इस दौरान आयोजित समारोह में एएसपी अभिषेक सिंह, डीएसपी यातायात अमृत कुजूर, कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा, निरीक्षक प्रणाली वैद्य, स्टेनो मनीष चौबे समेत पुलिस विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। सभी ने नवपदोन्नत अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS