Explore

Search

October 31, 2025 11:39 am

ऑपरेशन सिंदूर पर हिंदी साहित्य भारती एमसीबी जिला द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

मनेद्रगढ़। सांस्कृतिक साहित्यिक एवं वैचारिक पृष्ठभूमि पर आधारित जिला एमसीबी में कार्यरत छत्तीसगढ़ हिंदी साहित्य भारती के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुरुस्कृत प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के संबंध में हिंदी साहित्य भारती के जिला समन्वयक एवं वरिष्ठ साहित्यकार सतीश उपाध्याय ने बताया कि -निबंध 1000 शब्दों में 25 जून तक हिंदी साहित्य भारती के वार्ड नंबर 10 अग्रवाल लाज रोड स्थित कार्यालय तिलक वार्ड में जमा किया जा सकता है या फिर 9300091563 में व्हाट्सएप के माध्यम से प्रविष्टि भेजी जा सकती है। निबंध प्रतियोगिता में एमसीबी जिला के स्थानीय निवासी ही भाग ले सकते हैं। निबंध के साथ यह घोषणा पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा की निबंध मौलिक एवं अप्रकाशित है। सर्वश्रेष्ठ निबंध को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह के अतिरिक्त अन्य प्रशंसनीय निबंध लिखने वाले निबंधकारों को भी संस्था का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर में निबंध लिखने वाले निबंधकार अपनी प्रविष्टि भेजने से पूर्व कार्यक्रम के संयोजक सतीश उपाध्याय से 9300 091563 विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS