Explore

Search

October 31, 2025 11:46 am

सरनेम सुधारने के एवज़ में पटवारी ने मांगे 25 हजार, रिश्वतखोर पटवारी चढ़ा एसीबी के हत्थे,रायपुर में भी एक लोकसेवक को भी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

मुंगेली. प्टवारी ने सरनेम में सुधार करने के एवज़ में किसान से 25 घर रुपये की माँग की. किसान ने रुपये भी दिए. जैसे ही किसान ने घुस की रकम प्टवारी को दी, एसीबी ने प्टवारी को रंगहाथों पकड़ लिया.

एसीबी ने मुंगेली जिले के एक रिश्वतखोर पटवारी को 25000रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. 30.5.25 को नगर पंचायत बोदरी जिला बिलासपुर निवासी टोप सिंह अनुरागी ने एसीबी में शिकायत की थी कि उसके तथा उसके भाई और बहनों के नाम पर ग्राम केसली कला जिला मुंगेली में 1.43,एकड़ जमीन है।रिकॉर्ड में उसका नाम टोप सिंह की जगह तोप सिंह हो गया है. बहन के नाम के आगे पिता की जगह पति हो गया है. जिसे सुधार कराने के लिए और जमीन का नक्शा, खसरा ,बी वन प्राप्त करने के लिए वह केसलीकला पटवारी उत्तम कुर्रे से मिला. पटवारी ने करा के एवज में 25000 रुपए की मांग की.
शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी ने ट्रैप की योजना बनाई । 10.6.25 को प्रार्थी को रिश्वत रकम 25000रुपए देने हेतु पटवारी के पास भेजा. पटवारी ने रकम अपने मुंगेली सुरी घाट स्थित ऑफिस में जैसे ही ली, एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया ।

एसीबी प्टवारी के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही कर रही है. कार्यवाही उपरांत आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जायेगी। पटवारी उत्तम कुर्रे दाऊपारा जिला मुंगेली का निवासी है। एसीबी के द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों /कर्मचारियों के ख़िलाफ़ लगातार कार्यवाही की जा रही है ।

छह महीने में चार कार्रवाई

मुंगेली जिले में 6 माह के भीतर एसीबी की यह 4 थी कार्यवाही है। इसके पूर्व प्राचार्य मालिक राम मेहर और बाबू हनी शर्मा ,राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक नरेश साहू ,पटवारी सुशील जायसवाल और उसके सहायक तथा,पुलिस विभाग के सहायक उप निरीक्षक राजा राम साहू और उसके सहायक के विरुद्ध एसीबी ने ट्रैप की कार्यवाही की थी।

एसीबी ने रायपुर में एक लोकसेवक को भी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

इसी तरह रायपुर जिले में एक बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है ,प्रकाश सिंह ठाकुर, लखौली, जिला-रायपुर द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, रायपुर में शिकायत की गई थी कि वह पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से उ.श्रे.लि. वर्ग-1 के पद से सेवानिवृत्त हुआ है, जिसकी पेंशन / ग्रेज्युटी रूकने से बाबू (उ.श्रे.लि. वर्ग-2) दीपक शर्मा से मिलने पर उनके द्वारा पेंशन / ग्रेज्युटी जारी करवाने के एवज में 30,000 रू. रिश्वत की मांग की जा रही है। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन पश्चात् आज दिनांक 10.06.2025 को ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से बाबू दीपक शर्मा को 30,000 रू. रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया ,आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS