एमसीबी -छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संगठन,जिला MCB के अध्यक्ष पद का चुनाव बीते दिवस शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ,मतदान स्थल मनेंद्रगढ़ के काष्ठगार आक्शन हाल में आयोजित किया गया जहां मनेंद्रगढ़ वनमण्डल के सभी कर्मचारियों ने मतदान में हिस्सा लिया। अध्यक्ष पद के लिए जगदेव सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पारसनाथ को 57 मतों से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष ने पिछले माह प्रदेशभर में संघ के चुनाव की अधिसूचना जारी की थी। जिसमे चुनाव तीन चरणों में संपन्न होना था,एमसीबी जिले में नामांकन की प्रक्रिया के पश्चात अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म भरा।बीते दिन जिले भर के वन कर्मियों ने अपने मतों का प्रयोग किया,मतगणना के बाद अध्यक्ष पद के लिए जगदेव सिंग के नाम की घोषणा की गई।
इस पूरे निर्वाचन प्रकिया निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में कार्यालियन प्रदेश सचिव मनीश कुशवाहा और रमेश रजक उपस्थित रहे। इसके अलावा मतदान स्थल कर्मचारियों की भी भागीदारी रही।निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान के में शामिल रहे कर्मचारियों का उत्साह देखते ही बन रहा तथा,जिसमे प्रमुख रूप से तरुणेंद्र रजक, सोनू कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह, मनोज सेन, रामसाय राजवाड़े, बाबूलाल जायसवाल, इन्द्रकुमार बंजारे, प्रदीप दुबे, रामगोपाल सिंह, ताम्रध्वज श्रीवास, अजय सिंह, दीपक कोल,संजीव सिंह, अरुण सिंह, राजेंद्र परस्ते,अविनाश नामदेव, अमरेश पटेल,अमरजीत सिंह, उमेश पांडे, बृजेश दुबे, भारत सिंह निर्मल सिंह, विष्णुकांत तिवारी, विनोद तिवारी,बाल्मीक तिवारी, विद्याकांत तिवारी, बृजेश जगत, गजाधर सिंह, विजय पैकरा,रघुराज सिंह, रामविलास भगत, अभ्यास सिंह, दीजय राय, राधेश्याम कश्यप, भाग्यवती सिंह, बेला अहिरवार, ज्योति तिर्की, रीता तिर्की, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, सुरेश सिंह सेंगर, अरविंद राय,सतेन्द्र, देव सिंह, बलिराज सिंह, ललन् , दिपक ,प्रकाश नारायण विनीता,ईश्वर ,अनीता देवगन, सुनील पैकरा,राम् विलाश,विजय पैंकरा, गीता फुलसर, हीरा सिंह,अजय कुमार,रघुराज उपस्थित रहे

प्रधान संपादक
