Explore

Search

November 19, 2025 8:54 pm

एसपी ने आरक्षक राहुल दास महंत को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया

जांजगीर चांपा ,छत्तीसगढ़ । जिले के एसपी ने फिर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आरक्षक राहुल दास महंत को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय ने यह कार्रवाई शुक्रवार को की।

इस संबंध में आधिकारिक जानकारी के अनुसार आरक्षक राहुल महंत को एक स्कूल में आयोजित परीक्षा के दौरान सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किया गया था, जहां उसके द्वारा ड्यूटी में घोर लापरवाही बरती गई। शिकायत पर हुई जांच के बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबन का आदेश जारी किया।

एसपी विजय पांडेय की गिनती सख़्त अफ़सरों में होती है लापरवाही के मामलों में तो उनकी कार्यशैली ही अलग है । उन्होंने पिछले 20 दिनों के भीतर जिले में छह से अधिक पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर चुके है। एसपी विजय पांडेय चाहते हैं कि द्वारा पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए जरूरी है ताकि पुलिस की कार्यशैली और छवि दोनों साफ़ सुथरी हो यह कार्रवाई भी उसी का एक बड़ा कारण है ।उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS