Explore

Search

October 23, 2025 10:08 pm

सर्च अभियान: कुनकुरी में 32 बाहरी किरायेदारों की जांच, चार मकान मालिकों पर कार्रवाई

जशपुर। जिले में अवैध प्रवासियों और संदिग्ध किरायेदारों की जांच के लिए रविवार सुबह कुनकुरी में विशेष सर्च अभियान चलाया गया। यह अभियान एसएसपी शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देश पर सुबह पांच बजे शुरू हुआ। अभियान के तहत कुनकुरी टाउन में बाहर से आकर रह रहे 32 लोगों की पहचान की गई। ये व्यक्ति पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों से आकर यहां फेरीवाले और ठेका मजदूर के रूप में कार्यरत हैं।

पुलिस ने सभी किरायेदारों के आधार कार्ड, राशन कार्ड समेत अन्य दस्तावेजों की जांच की। इनकी प्रमाणिकता को लेकर जांच प्रक्रिया अभी जारी है। साथ ही इन व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट लेकर उनका डेटाबेस तैयार किया जा रहा है, ताकि भविष्य में सतत निगरानी रखी जा सके।
पुलिस का उद्देश्य ऐसे बाहरी व्यक्तियों की पहचान करना है जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किराए के मकानों में रह रहे हैं और जिनसे भविष्य में कानून व्यवस्था को खतरा हो सकता है। पुलिस ने मकान मालिकों से अपील की है कि वे किराएदारों को घर देने से पहले उनकी पूरी जानकारी व दस्तावेज संबंधित थाने में अनिवार्य रूप से जमा करें। पुलिस द्वारा इन दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि कोई मकान मालिक किरायेदारों की जानकारी थाने में जमा नहीं करता और किरायेदार किसी अपराध में लिप्त पाया जाता है तो मकान मालिक के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसी सिलसिले में किरायेदारों से संबंधित जानकारी नहीं देने पर चार मकान मालिकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई है। इनमें मो. तैयब अली (59), लखनलाल (54), रफीक खान (52) और तबरेज हुसैन (31) शामिल हैं, जो क्रमशः आजाद मोहल्ला, बेंदराभदरा, सुखबाशु पारा और इस्लाम नगर, कुनकुरी के निवासी हैं। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि जशपुर पुलिस द्वारा अवैध प्रवासियों की पहचान व जांच का अभियान लगातार जारी रहेगा और जो मकान मालिक नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

टीम में ये रहे शामिल
इस अभियान में एसडीओपी कुनकुरी विनोद कुमार मंडावी, थाना प्रभारी राकेश कुमार यादव, उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार साहू समेत थाना कुनकुरी पुलिस स्टाफ की अहम भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS