Explore

Search

September 9, 2025 7:12 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

नेहरू चौक से हटाया गया बस व ऑटो स्टॉप, अब सरकंडा में किया गया शिफ्ट

बिलासपुर। नेहरू चौक पर रतनपुर और सीपत मार्ग की ओर जाने वाले बस और ऑटो के कारण हर शाम लगने वाले ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। अब बस और ऑटो स्टॉप को सरकंडा स्थित महामाया चौक के आगे स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके साथ ही सड़क किनारे अव्यवस्थित रूप से लगी दुकानों को हटाकर क्षेत्र को सुगम बनाया गया है।


शनिवार को एएसपी रामगोपाल करियारे के निर्देशन में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान नेहरू चौक से इंदिरा सेतु तक के मार्ग पर लगने वाली दुकानों, ठेलों और फेरीवालों को हटाया गया। फलों, चाट-गुपचुप और अन्य अस्थाई दुकानों के कारण मार्ग पर अव्यवस्था और जाम की स्थिति बन रही थी। इससे आम नागरिकों और खासकर स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को भारी परेशानी होती थी।
एएसपी करियारे ने बताया कि पूर्व में दुकानदारों को हिदायत दी गई थी कि वे अपने सामान को सड़क तक न फैलाएं और यातायात को बाधित न करें, लेकिन चेतावनियों के बावजूद इसका पालन नहीं हो रहा था। इसके बाद सख्त कार्रवाई करते हुए नगर निगम के सहयोग से सामान जब्त किया गया और दुकानदारों को आगे भी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की चेतावनी दी गई।
व्यवसायियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वे अपने दुकानों के सामने वाहन पार्किंग न होने दें। नो पार्किंग जोन चिन्हित कर वहां मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में दुकानदारों को निजी गार्ड तैनात कर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

बसों को डायवर्ट करने की तैयारी
शहर में शाम के समय बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए बसों और भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा। इसके तहत बसों को सेंदरी तिराहा से पेंड्रीडीह और मोपका तिराहा होते हुए लालखदान से नया बस स्टैंड की ओर भेजा जाएगा। इस संबंध में सभी बस संचालकों को पूर्व सूचना दी जा चुकी है और आगे भी समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS