Explore

Search

December 9, 2025 11:43 am

नशे में विवाद: सौतेले बेटे की टंगिया से हत्या, पत्नी पर भी जानलेवा हमला

बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने सौतेले बेटे की टंगिया से गला काटकर हत्या कर दी। जब पत्नी बीच-बचाव के लिए दौड़ी, तो उस पर भी हमला कर दिया। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है और अस्पताल में भर्ती है। वहीं पुलिस ने मृत युवक का शव कब्जे में लेकर चीरघर भिजवा दिया है।

थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग ने बताया कि आरोपी का नाम चोहन यादव (65) है, जो अपनी पत्नी कमला और सौतेले बेटे लखन (26) के साथ रहता था। चोहन और लखन दोनों होटल में काम करते थे और आए दिन शराब पीने के बाद आपस में झगड़ते रहते थे। शनिवार दोपहर करीब दो से ढाई बजे के बीच घर में दोनों ने जमकर शराब पी। इसके बाद किसी पारिवारिक बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई।
झगड़ा इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर चोहन ने पास में रखी टंगिया से अपने सौतेले बेटे लखन के गले पर वार कर दिया। गर्दन पर गहरा घाव लगने से लखन मौके पर ही गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर मां कमला कमरे में पहुंची और बेटे को बचाने का प्रयास किया। लेकिन हमलावर चोहन ने उस पर भी टंगिया से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद आरोपी घर से निकलकर पास में शराब पीने चला गया। इस बीच जब वह वापस लौटा, तो मोहल्ले के कुछ लोग उसके घर पहुंचे। वहां लखन की खून से सनी लाश और बेहोश पड़ी कमला को देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चोहन यादव को हिरासत में ले लिया। घायल महिला और आरोपी दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है।
पड़ोसियों के अनुसार, चोहन ने कमला को दूसरी पत्नी बनाकर लाया था। कमला के पहले पति से उसका बेटा लखन भी साथ में रहता था। चोहन और लखन के बीच अक्सर रुपयों और पारिवारिक बातों को लेकर विवाद होता था। मोहल्ले के लोग भी उनकी आए दिन की लड़ाई-झगड़े से परेशान थे।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS