Explore

Search

October 24, 2025 2:35 am

डेंटल कॉलेज में इंटर्न महिला डॉक्टर से मारपीट की कोशिश, दो डॉक्टरों पर एफआईआर

बिलासपुर। चकरभाठा क्षेत्र स्थित त्रिवेणी डेंटल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रही एक महिला डेंटिस्ट के साथ दो डॉक्टरों द्वारा अभद्र व्यवहार और मारपीट का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर चकरभाठा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना ने मेडिकल छात्रों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।



तोरवा क्षेत्र के देवरीखुर्द निवासी 24 वर्षीय डेंटिस्ट सौम्या दुबे त्रिवेणी डेंटल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रही हैं। सौम्या ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि घटना 7 मई की सुबह करीब 11 बजे की है, जब वह अपने विभाग में कार्यरत डॉक्टर अब्बू शैकलेन होरायरा से काम के सिलसिले में चर्चा कर रही थीं। चर्चा के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान सौम्या ने अब्बू से विभाग की फर्जी ओपीडी भरने को लेकर सवाल किया, जिससे नाराज होकर उसने उनके साथ अभद्र भाषा में बात की और कॉलेज कैंपस के बाहर मिलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

कुछ देर बाद अब्बू शैकलेन अपने साथी डॉक्टर आकाश राय के साथ विभाग में वापस आया। पीड़िता के अनुसार, दोनों ने विभाग में मौजूद मरीजों के सामने ही उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की। आरोप है कि अब्बू ने उनकी गर्दन पकड़कर मरोड़ने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से पीड़िता बुरी तरह घबरा गई और तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से की।

शिकायत के आधार पर चकरभाठा पुलिस ने आरोपित डॉक्टर अब्बू शैकलेन होरायरा और आकाश राय के खिलाफ धारा 294, 323, 506 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कॉलेज प्रशासन से भी जवाब मांगा गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS