बिलासपुर पुलिस की मुस्तैदी से दीपावली पर्व शांति और सुरक्षा के माहौल में मनाने का आह्वान,सीएसपी कोतवाली आईपीएस गगन भी रहे अपने इलाकों में सक्रिय
बिलासपुर।महापर्व दीपावली के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ शहर की यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का स्वयं मैदान में उतरकर निरीक्षण किया। उन्होंने दीपोत्सव के दौरान आम नागरिकों की सुरक्षा और सुचारु आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शहर के व्यस्ततम और संवेदनशील क्षेत्रों का पैदल भ्रमण किया।

एसएसपी रजनेश सिंह ने देवकीनंदन चौक राघवेंद्र तिराहा सिम्स चौक कोरोना चौक सदर बाजार गोल बाजार, महामाया चौक गांधी चौक शिव टॉकीज चौक तारबहार चौक सीएमडी चौक सत्यम चौक सहित कई प्रमुख चौक-चौराहों का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा एवं यातायात ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसएसपी ने शहर में दीपोत्सव की रौनक के बीच यातायात को सुचारु बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने मुख्य मार्गों पर स्थित दुकानदारों ठेला-फेरीवालों और पटाखा विक्रेताओं से संवाद करते हुए उनसे अनुरोध किया कि वे अपने व्यवसाय के दौरान आवागमन को बाधित न करें तथा सुरक्षा मानकों का पालन करें।

उन्होंने विशेष रूप से पटाखा दुकानों में सुरक्षा व्यवस्था की जांच की और विक्रेताओं को फायर एक्सटिंग्विशर एवं अन्य अग्निशमन सामग्री अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसएसपी रजनेश सिंह ने समस्त थाना प्रभारियों राजपत्रित अधिकारियों एवं अधीनस्थ स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी क्षेत्र में सुरक्षा या यातायात संबंधी समस्या आने पर तुरंत समाधान किया जाए। उन्होंने स्वयं ग्राउंड लेवल की रिपोर्ट लेकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि दीपावली खुशियों और उल्लास का पर्व है लेकिन सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। पुलिस का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर नागरिक सुरक्षित वातावरण में दीपोत्सव मना सके।पुलिस विभाग ने इस अवसर पर ग्रामीण इलाकों से मिट्टी के दीप और पारंपरिक सामग्री बेचने वाले कुम्हारों व विक्रेताओं को भी प्रोत्साहित किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उनके उत्पादों की खरीद कर पारंपरिक दीपों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया।

इस निरीक्षण के दौरान एएसपी राजेंद्र जायसवाल अर्चना झा, एएसपी यातायात रामगोपाल करियारे सीएसपी कोतवाली आईपीएस गगन कुमार समेत सभी थाना प्रभारी और अधीनस्थ स्टाफ उपस्थित रहे।

प्रधान संपादक




