Explore

Search

June 23, 2025 6:31 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

बिजली नहीं सुधरवाने पर बोला, मंत्री का आदमी होकर भी बेअसर, टेंट व्यवसायी से मारपीट

बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम जांजी में बिजली गुल होने को लेकर उपजे विवाद में टेंट व्यवसायी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप है कि गांव के युवक ने व्यवसायी पर मंत्री का आदमी होने के बावजूद बिजली दुरुस्त नहीं करवाने का ताना मारा और फिर गाली-गलौज कर पिटाई कर दी। घायल व्यवसायी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, जांजी निवासी जय जय ठाकुर गांव में टेंट व्यवसाय करते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को आए तेज आंधी-तूफान के कारण गांव की बिजली गुल हो गई थी, जो रविवार सुबह तक बहाल नहीं हो सकी थी। इसी बीच रविवार सुबह करीब 11 बजे जय जय ठाकुर बस स्टैंड के पास पान की दुकान पर पान खाने पहुंचे। वहां पहले से गांव का ही युवक जीत्तू ठाकुर मौजूद था।
जय जय के वहां पहुंचते ही जीत्तू ने व्यंग्य करते हुए कहा कि मंत्री का आदमी होकर भी गांव की बिजली नहीं बनवा पा रहे हो। इस टिप्पणी के बाद जीत्तू ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब टेंट व्यवसायी ने इसका विरोध किया, तो उसने मारपीट शुरू कर दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।
मारपीट में जय जय ठाकुर घायल हो गए। इसके बाद वे सीधे सीपत थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी जीत्तू ठाकुर के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS