Explore

Search

May 6, 2025 12:15 pm

बरात में विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट, नौ लोग घायल

बिलासपुर। हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम अमसेना में शादी समारोह के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। रविवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक ही परिवार के नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने 13 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला शक्ति समूह की सदस्य कल्पना करियारे ने पुलिस को बताया कि शनिवार को गांव में नरेश त्रिलोकी के घर शादी थी। डीजे पर उनका बेटा हितेश करियारे देखने गया था। वहां नरेश ने उसे डीजे स्थल से जाने को कहा और मारपीट कर दी। इसी दौरान हितेश का बड़ा भाई रविशंकर वहां पहुंचा, जिसके साथ भी नरेश ने विवाद किया। घटना के बाद रविशंकर की बाइक वहां से गायब हो गई, जो रविवार सुबह नरेश के घर के पास क्षतिग्रस्त हालत में मिली।
इस पर कल्पना और उनके पति अर्जुन ने आपत्ति जताई। मोहल्ले के जोगी, भीम और जमुना वहां पहुंचे और अर्जुन से मारपीट की। कल्पना ने मोबाइल पर अपने बेटे रविशंकर को सूचना दी। रविशंकर अपने भाइयों रोशन और हितेश को लेकर पहुंचा और परिजन को साथ लेकर घर आ गया। कुछ देर बाद वे रिश्तेदारों के साथ घर के पास बैठे थे, तभी नरेश, जोगी, भीम, ज्वाला, इंद्रलाल, जग्गू, महेश, सुरेंद्र, राम, गीता, जमुना, किरण और काशी हथियारों के साथ वहां पहुंचे।
इन लोगों ने अर्जुन, उनके बेटों और परिजन पर लोहे के पाइप, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बीच-बचाव कर रही महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। इस हमले में अर्जुन, रितिक, रविशंकर, हितेश, रोशन, प्रीति, दीपा, आदित्य और कल्पना घायल हो गए। सभी को डायल 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
कल्पना की शिकायत पर पुलिस ने बलवा, मारपीट और जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS