Explore

Search

December 7, 2025 10:35 am

नाबालिग ने सिम्स में दिया बच्चे को जन्म, पति के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

बिलासपुर। सिम्स अस्पताल में एक नाबालिग लड़की ने बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके पति को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला मुंगेली जिले से संबंधित होने के कारण केस को वहीं स्थानांतरित किया जाएगा और आगे की जांच मुंगेली पुलिस करेगी।

जानकारी के अनुसार, मुंगेली जिले की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने उसे बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल में नाबालिग ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इस बीच किसी ने इस बात की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची और पूरी स्थिति की जानकारी ली।
कोतवाली सीएसपी और आईपीएस अधिकारी अक्षय प्रमोद सबद्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर नाबालिग के मायके और ससुराल पक्ष से पूछताछ की। पूछताछ और प्राथमिक जांच के आधार पर उसके पति को हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक तौर पर मामला जीरो में दर्ज किया गया है और इसे नियमानुसार मुंगेली पुलिस को सौंपा जाएगा।
चूंकि पीड़िता की उम्र 18 वर्ष से कम है, इसलिए यह मामला पॉक्सो एक्ट के तहत आता है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल नाबालिग और नवजात दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से भी पुलिस को पूरा सहयोग दिया जा रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS